भ्रमण के दौरान क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को देखकर भावुक हुई महिला जनपद अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी तिवारी,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
454

नईगढ़ी(kundeshwartimes) नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता कुंजबिहारी तिवारी प्रतिदिन की भांति आज भी क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकलीं,जहां विभिन्न ग्राम पंचायतों नरैनी,चकरहनटोला,जिलहड़ी और छुहिया की जनता में व्याप्त समस्याओं को देखकर भावुक हो गई और उन्होने कहा कि जबसे मुझे जनपद अध्यक्ष की जिम्मेदारी द्वारा दी गई है तबसे मेरा यही प्रयास रहा है कि मैं यथासंभव जनता की मदद करूं लेकिन तथाकथित भ्रष्ट नेताओं और नशा तस्करों द्वारा किसी न किसी तरह का अड़ंगा लगाया जा रहा है|

पूर्व में ग्राम स्वराज योजना के तहत मिलने वाले महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार हमसे छीन लिए गए और शेष बचे अधिकारों का भी लगातार हनन करने की कोशिश की जा रही है,उन्होने यह भी कह कि हमारे क्षेत्र में पिछले 2-3 वर्षों से लगातार नारी शक्ति असुरक्षित होती जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन कई बार पत्र देने के बाद भी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है,साथ ही उन्होने कहा कि पुलिस की नाकों के नीचे से नशे की लगातार तस्करी हो रही है लेकिन राजनीतिक दवाबों के कारण पुलिस नहीं कर रही है|

ग्राम पंचायतों में पानी की व्याप्त समस्याओं को लेकर उन्होने कहा कि जनपद अध्यक्षों को मिलने वाला स्वेच्छानुदान भी अब हमसे छीन लिया गया है,लेकिन मैं स्वयं के व्यय से चकरहनटोला,जिलहड़ी ग्राम पंचायतों में शासकीय बोर में मोटर और पाईप डलवाने का प्रयास करूंगी|
इस अवसर श्रीमती तिवारी द्वारा जनता से संवाद किया गया और उनकी समस्याएं सुनकर कर्मचारियों को त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया और विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव/सहायक सचिवों से कहा कि आपसे जनता को बहु आशा रहती है और आप लोग प्रयास करें कि जनता की समस्याएं ग्राम पंचायत में ही हल हो जाएं और आपकी समस्याएं जो मेरे द्वारा हल हो जाएं वे मेरे पास लाएं मैं उस पर तुरंत कार्रवाही करने को तैयार हूं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here