पुरानी नाली को नया दर्शा कर निकाली जा रही लाखो की राशि
दमोह/पटेरा (kundeshwartimes)-
जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत राजाबंदी मे सरकार विकास को लेकर भले ही लाखों रुपए योजनाओं के नाम पर खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यही है की लाखों रुपए की राशि से किए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रहा है और निर्माण एंजेसियों द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है.योजनाएं कागजों पर तो तैयार की जाती हैं, लेकिन जब धरातल पर उतरती है तो पूरी की पूरी पानी में बह जाती हैं. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है, पटेरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत राजाबंदी का जहां नाली निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही .पटेरा जनपद पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों बडा घोटाला आया सामने पहले से बनी नाली को नया दर्शाया जा रहा ओर कुछ नाली को खोदा जा रहा लाखो रुपये की लागत ने बन रही.नाली निर्माण के नाम पर लाखो का भ्रष्टाचार किया जा रहा है पुराने निर्माण को नया दर्शा कर किया जा रहा है लाखों का भ्रष्टाचार जनपद पंचायत पटेरा के आला अधिकारी इस मामले से अनजान हैं पूछने पर पटेरा जनपद पंचायत सीईओ जांचकर निर्माण एजेंसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही जाती है जिले की ग्राम पंचायत राजाबंदी के जिम्मेदार सरपंच, सचिवं और इंजीनियरों द्वारा कराये गये इस नाली निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करते हुये सरकार की राशि का बंदरबांट किया.
इस मामले में स्थानीय लोगो का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बन रही.नाली निर्माण को कुछ पहले नाली बहा पर बनी थी ओर कुछ खोदी जा रही ओर उसी के नाम पर लाखो रुपए निकाले गये है लेकिन अधिकारियों द्वारा मौके स्तर का निरीक्षण नहीं किया जाता है कमीशन बाजी के चलते बस कार्यालय से ही कागजो की खानापूर्ति कर देते हैं।