ग्राम पंचायत में भी शिविर लगाकर वितरित किया गया लाडली बहना योजना का स्वीकृत पत्रक
देवतालाब (kundeshwartimes)मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना लागू कर प्रत्येक महिला को ₹1000 प्रतिमाह दिए जाने का जो वचन दिया गया था उसको पूरा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में लाडली बहना योजना के स्वीकृत पत्र का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत देवतालाब में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह एवं सरपंच श्रीमती सरिता सिंह सचिव इंद्र दमन सिंह रोजगार सहायक प्रमोद मिश्रा भारतीय जनता पार्टी की ओर से देवतालाब भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सोनी जनपद सदस्य सुनीता राजे सिंधिया भाजपा युवा कार्यकर्ता कान्हा दीक्षित अखिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लाडली बहना अपना स्वीकृत पत्रक लेने के लिए ग्राम पंचायत देवतालाब में उपस्थित रहे जो कि नायब तहसीलदार देवतालाब मानसिंह आर्मो के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक देवतालाब की हजारों लाडली बहनों को लाडली बहना योजना का शिव पत्रक वितरित किया गया।
मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने घर-घर जाकर वितरित किया लाडली बहना का स्वीकृत पत्रक
भारतीय जनता पार्टी देवतालाब के मंडल अध्यक्ष एवं युवा नेता संजय सोनी एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश सोंधिया द्वारा जो बहने ग्राम पंचायत के शिविर में नहीं पहुंच सकी हैं उनके घर घर जाकर लाडली बहना योजना का स्वीकृत पत्र उन्हें सौंपा गया वितरित किया गया एवं मुख्यमंत्री की इस अनूठी योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय लोगों को घर-घर जाकर दी गई । देवतालाब भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने जो ताला विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विकास पुरुष मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा देवतालाब क्षेत्र के चौमुखी विकास एवं स्वर्णिम विकास की तस्वीर को आम जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में ही यह संभव है इसलिए आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सदैव प्राप्त करते रहें ऐसा प्रयास हम सबको मिलकर करना चाहिए। मंडल अध्यक्ष द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास से जहां एक और लाडली बहनों में प्रसन्नता का माहौल है तो वहीं ग्रामीणों का भी कहना है कि जनसेवा का यह जज्बा निश्चित रूप से कहीं ना कहीं समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा जो आने वाले समय में देवतालाब इतिहास को सजाने और संवारने में सहयोगी साबित होगी।