पन्ना- मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का राज हिंदू बादी बात करने वाले लोग सत्ता में काबिज है ।मिनी स्मार्ट सिटी के तहत पन्ना शहर में करोड़ों रुपए के काम विकास के कराए जा रहे हैं इस योजना के तहत पवित्र नगरी पन्ना के ऐतिहासिक मंदिरों को भी सुंदरीकरण के लिए शामिल किया गया है जो अपनी प्रसिद्धि के लिए प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देश में विख्यात है लेकिन उसकी सुंदरीकरण में ठेकेदार द्वारा अनियमितता करना घोर आपत्तिजनक है। यह बात जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने करते हुए कहा की जो मीडिया के द्वारा पन्ना के ऐतिहासिक मंदिर श्री जगदीश स्वामी बड़ा दिवाला पन्ना का उठाया गया है उसमें बताया गया है कि अनुबंध की शर्तों में दीवारों के पहले पुट्टी उसकी साफ-सफाई करने के बाद उसमें पुताई का कार्य कराया जाना था लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा अपनी उसी कार्य प्रणाली के चलते जो बस स्टैंड में उभर कर सामने आई थी वहां पर की जा रही है जिला प्रशासन के द्वारा जिन अधिकारियों को मिनी स्मार्ट सिटी के द्वारा काम कर रहे ठेकेदार की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी वह क्या कर रहे हैं। यह एक जांच का विषय है मंदिरों में इस तरीके से किया जाना निश्चित ही निंदनीय कृत्य है ।जिला कलेक्टर को चाहिए कि वह इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर ऐसे ठेकेदार के विरुद्ध जहां कार्यवाही करना चाहिए वही गलत हो रहे कार्य को रोकते हुए उसको सही ढंग से करवाए जाने के निर्देश प्रसारित करने का कष्ट। श्री अवस्थी ने पन्ना कलेक्टर से आग्रह किया है कि वह इसमें एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कराएंगे तो सत्यता सामने आ जाएगी उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी इस जरूरी और श्रद्धालुओं से जुड़ी मांगों को प्रशासन निश्चित तौर पर स्वीकार करते हुए कार्यवाही करेंगे।