मऊगंज जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण। कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक सम्मति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
151

मऊगंज (कुंडेश्वर टाइम्स) मऊगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार पशुपालन एवं डेयरी विकास ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

समारोह को लेकर आमजनों में उल्लास और उत्साह का वातावरण रहा। समारोह में सुरक्षा बलों ने हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल तथा जिला पुलिस बल ने सम्मिलित रूप से बैण्ड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड की। भोपाल से मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता संदेश वाचन का सजीव प्रसारित किया गया। मुख्य अतिथि श्री लखन पटेल ने अपने उद्बोधन में मऊगंज जिले की प्रगति तथा उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बधाई संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने तीन रंग के मनोहारी गुब्बारों को हर्ष स्वरूप मुक्त गगन में छोड़ा। समारोह में मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदो के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।


समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


मुख्य समारोह के साथ-साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।


जिला स्तरीय समारोह में आम्र्स परेड प्रदर्शन के लिए जिला पुलिस बल को प्रथम, एसएएफ 25वीं बाटलियन को द्वितीय तथा जिला बल महिला को तृतीय पुरस्कार मिला जबकि बिना आम्र्स परेड प्रदेर्शन में एनसीसी सीनियर प्रथम, एनसीसी जूनियर द्वितीय तथा स्काउट बालक तृतीय स्थान पर रहा।


समारोह में प्रदर्शित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज प्रथम स्थान पर, एमजी पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश और प्रदेश में विकास तथा उपलब्धियों की झलक दिखाई गई।


समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, समाजसेवी राजेन्द्र मिश्रा, कलेक्टर संजय कुमार जैन, प्रभारी पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति, एसडीएम बीके पाण्डेय, जनप्रतिनिधिगण, वीर शहीदों के परिजन, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here