देवतालाब — मकर संक्रांति के त्योहार के अवसर पर उड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए यह एक मायूसी भरी खबर हो सकती है क्योंकि जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मेलों का आयोजन प्रतिबंधित कर दिया गया है इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार देवतालाब का ऐतिहासिक पावन शिव मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा जाएगा श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा साथ ही बाजार में होने वाली भीड़ को भी प्रतिबंधित किया गया है जिसे लेकर स्थानीय थाना प्रभारी के निर्देशन में बाजार में इस बात का अनाउंसमेंट भी कराया गया है कि किसी भी प्रकार की भीड़ भाड़ एकत्रित ना होने दें व मेले का आयोजन ना करें तो वही नायब तहसीलदार देवतालाब ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं को प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है एवं किसी भी प्रकार के मेले आज का आयोजन नहीं किया जाएगा इस संबंध में स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे
आम जनमानस से सहयोग की अपील
नायब तहसीलदार देवतालाब मानसिंह आर्मो थाना प्रभारी लौर मनोज गौतम एवं शिव मंदिर प्रबंध समिति के पदेन सदस्य एस.के. कुसमाकर ने समस्त श्रद्धालुओं व आम जनमानस से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शासन द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करने एवं भीड़ भाड़ एकत्रित ना करने वाला किसी भी प्रकार के मेले के आयोजन को रोकने में आम जनमानस से मदद करने की अपील की है साथ ही सभी जन सामान्य से मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई है ताकि कोविड की तघ लहर को रोका जा सके एवं जनजीवन सामान्य बना रहे ।