मजौना पंचायत में नही रुक रहा फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित करने का सिलसिला

सुमित कंस्ट्रक्शन के नाम से अलग अलग पते की लगी है बिल

0
970

देवसर(KUNDESHWAR TIMES)- जनपत पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मजौना में फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है मजौना निवासी वेंडर सुमित कंस्ट्रक्शन के नाम की बिल लगाकर फर्जी भुगतान किया जा रहा है हैरत की बात यह है कि एक ही बेंडर सुमित कंस्ट्रक्शन के नाम की दो अलग-अलग पता दर्शा कर बिल लगाई गई है जबकि सच्चाई यह है कि संबंधित वेंडर की एक भी दुकान नहीं है फिर भी बिल में फर्जी दुकान का पता दर्शा कर पंचायत में बिल लगा दी गई है और लाखों रुपए राशि आहरित की जा रही है मामला जनपद एवं जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच चुका है लेकिन आज तक जांच तक नहीं करवाई गई ऐसे में साफ तौर पर जाहिर होता है कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से पूरा खेल हो रहा है।

बिल में दो दुकाने और स्थल पर एक भी नहीं

मजौना पंचायत में वेंडर सुमित कंस्ट्रक्शन के नाम की दो दुकानें चल रही है लेकिन सच्चाई यह है कि संबंधित वेंडर की एक भी दुकान नहीं है लेकिन पंचायत में लाखों रुपए की सामग्री बेच दी है ऐसे में यही कहा जा सकता है कि वेंडर द्वारा प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है फिलहाल इस खेल में जनपद के जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।

कार्रवाई करने से कतरा रहे जनपद के जिम्मेदार

मजौना पंचायत में वेंडर सुमित कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्जी बिल लगाकर राशि जारी करने का मामला जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की संज्ञान में पहुंच चुका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे में साफ तौर पर जाहिर होता है कि इन जिम्मेदारों के सह पर यह खेल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here