मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और पटेरा पुलिस प्रशासन द्वारा रैली के माध्यम से नशा के दुष्परिणाम के बारे में समझाया और लोगों को दिलाई शपथ,कुंडेश्वर टाइम्स के लिए सौरभ विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट

0
416

पटेरा (कुंडेश्वर टाइम्स) मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और पटेरा पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारियों द्वारा हाई स्कूल पटेरा से रैली का आयोजन कर पटेरा स्टैंड से हटा ते गड्ढा तक बाजे गाजे के साथ नारे लगाते हुए बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू स्टूडेंटओं के
साथ नवंकुर संस्थाअंबिका ग्राम समिति सदस्य और अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान की भी उपस्थिति रहे
जन अभियान परिषद पटेरा बीसी श्री हरीश पांडे द्वारा लोगों को जागरूक रैली का आयोजन कर जन जागरण किया गया पटेरा स्टैंड पर उपस्थित लोगों के साथ सभी ने प्रतिज्ञा ली कि हम नशा करेंगे ना किसी को करने देंगे कानी कार्यक्रम के समापन के बाद सभी उपस्थित लोगों को फल वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें पटेरा बीसी हरीश पांडे के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here