सतना (kund eshwar times) सतना जिले के चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार रात अवैध खनन पर कार्रवाई से नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष ने आरक्षक को चप्पल से पीट दिया। उनके साथ आए लोग प्रशासन के कब्जे से जेसीबी और डंपर भी छुड़ाकर ले गए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल पुलिस से गालीगलौज करतीं और धमकाते नजर आईं। पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रशासन को मिली थी अवैध खनन की सूचना
नगर पंचायत क्षेत्र चित्रकूट के पथरा में सोमवार रात प्रशासन को अवैध खनन की सूचना मिली थी। तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी, डंपर व ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली। कार्रवाई की सूचना मिलने पर चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल रात करीब साढ़े 11 बजे मौके पर पहुंचीं। साधना पटेल ने तहसीलदार, थाना प्रभारी के साथ अभद्रता करते हुए गालीगलौज की और आरक्षक श्यामलाल कोरी को चप्पल से पीट दिया।
जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर छुडा ले गए
अधिकारी लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष को मर्यादा में रहने की समझाइश दे रहे थे, लेकिन वह गाली-गलौज करती नजर आईं। इस दौरान उनके साथ आए लोग भी हमलावर हो गए और हाथों में कुदाली, लाठी लेकर घेराबंदी करने लगे। काफी देर तक चले बवाल के बीच उनके समर्थक जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गए।
भाजपा समर्थित हैं साधना पटेल
साधना पटेल भाजपा समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष है। आरोप हैं कि उनके परिवार के सदस्य व रिश्तेदार अवैध खनन में शामिल हैं। साधना भी कई बार उनके पक्ष में खड़ी नजर आई हैं।
अवैध उत्खनन की शिकायत पर जेसीबी-डंपर व ट्रैक्टर जब्त किए थे। तभी नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल पहुंचीं और खनन करने वालों का पक्ष लेते हुए विवाद करने लगीं। उन्हें समझाया गया लेकिन वे नहीं मानीं।- सुमित गुर्जर, तहसीलदार।
तहसीलदार के आवेदन पर नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, आदित्य पटेल, छोटू पटेल, बलराम रैदास, आशीष व अजय पटेल समेत सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
आशीष जैन, एसडीओपी चित्रकूट