दमोह -बांदकपुर धाम में महाशिवरात्रि के महापर्व पर इस बार की छटा देखने लायक थी सुबह 4 बजे से श्री जागेश्वर नाथ जी की भव्य आरती के साथ में दिन की शुरुआत हुई जहां दिनभर लाखों लोगों ने भोलेनाथ के दर्शन पूजन कर धर्म लाभ लिया वही इस बार जगह-जगह विशेष भंडारे प्रसाद वितरण का आयोजन भी रहा जिससे बांदकपुर आने वाले यात्री श्रद्धालु गण बहुत प्रसन्न देखें मंदिर के प्रमुख द्वार पर भी शिवभक्तों के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया महाशिवरात्रि होने के चलते व्रत को ध्यान में रखते हुए फल का वितरण सुबह से ही किया गया शाम होते ही बांदकपुर मंदिर का दृश्य एवं प्रांगण देखने लायक था भगवान महादेव का धाम रोशनी से जगमग उठा मानो सभी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था मंदिर बाजार चौक पर शिवभक्तों ने जिले भर से आने वाली बारातों का भव्य स्वागत फूल बरसा कर किया साथ ही मंच के माध्यम से भोलेनाथ की फोटो श्रीफल भेंट करके उनकी तपस्या को प्रणाम किया इसके बाद मंदिर चौक पर संगीतमय भजन संध्या का आयोजन प्रारम्भ हुआ जिसका सीता नगर वाले पूज्य संत श्री हरि प्रपन्ना दास महाराज जी ने दीप प्रज्वलन करके आयोजन का शुभारंभ किया जिसमें जिलेभर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया आयोजन में ग्रामीण अंचलों से आए श्रधलुओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिससे उपस्थित यात्री श्रद्धालुजन बहुत प्रसन्न दिखे राम गौतम ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन का भी विशेष प्रयास सराहनीय है साथ ही मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जो विशेष राशि मेला व्यवस्था के लिए दी गई उससे भी यात्रियों को जो व्यवस्थाएं हुई है उसकी शिवभक्तों ने सराहना और प्रशंसा की साथ ही मंच के माध्यम से दमोह जिले के पत्रकार जगत को भी विशेष आभार और धन्यवाद प्रकट किया गया क्योंकि उनके द्वारा लगातार बांदकपुर धाम को प्रमुखता देने के कारण ही इस प्रकार की सुविधाएं बांदकपुर आने वाले श्रद्धालुओं को मिल पा रही हैं और प्रशासन एवं राजनेताओं का ध्यान भी बांदकपुर मंदिर की ओर है उपस्थित पत्रकारों बंधुओं का स्वागत सम्मान भी मंच से किया गया इस बार बांदकपुर धाम का पूरा दृश्य देखने लायक था आयोजन में शंकर गौतम राजन असाटी महेंद्र तिवारी नारायण पांडे मनीष राजोरिया गुड्डा रैकवार आशय दुबे रजनीश तिवारी राघव चौबे नरेंद्र दुबे राजेंद्र गर्ग सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।