महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचकर ले जाने वाला आरोपी घटना के 48 घण्टे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में,पन्ना से राजेन्द्र सिंह लोधी की रिर्पोट

0
1284

नगर पालिका का अस्थाई सफाई कर्मचारी निकला चेन स्नेचिंग का आरोपी कई दिनो से था घटना की फिराक में

आरोपी सुबह -सुबह सडको पर करता था सफाई का काम

पन्ना। थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 22.06.2020 को कटरा मोहल्ला निवासी फरियादिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट की गई कि मैं अपने पति के साथ अपने घर से सुबह 04.45 बजे मार्निंग वॉक पर गई थी हम लोग बी.टी.आई. तिराहा के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति जो अपने मुँह को तौलिया से बाँधे हुये था मेरे बगल से दौडता हुआ आगे निकल गया मेरे पति मुझसे पीछे चल रहे थे करीब 05 बजे जब मैं यूनियन बैंक के सामने पहुँची तो वह व्यक्ति ब्लॉक तिराहा तरफ से वापस आता दिखा जो मेरे पास से निकला और मेरे गले से सोने का मंगलसूत्र (कीमती करीब 30,000 रूपये) छीनकर पास वाली रास्ता (कुलिया) में चला गया । मैं चिल्लाई लेकिन उस समय कोई वहाँ मौजूद नही था मेरे पति जब मेरे पास आये तो मैने उन्हे पूरी घटना बताई। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप0क्र0 516/2020 धारा 392 भादवि का कायम किया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कप्तान द्वारा मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं थाना प्रभारी कोतवाली को घटना स्थल के आसपास लगे सभी सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगालने एवं घटना स्थल के आस-पास रहने वाले नागरिको से पूँछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन , अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के.एस.परिहार एवं अनुबिभागीय अधिकारी (पुलिस) पन्ना आर0एस0 रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हरी सिंह ठाकुरके नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो का तत्परता से पालन किया गया एवं घटना के संबंध में आस-पास के लोगो से पूँछताछ की गई एवं संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर कडी नजर रखी जा रही थी साथ ही घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही.फुटेज खँगाले गये । नगर एवं नगर के आस पास व्यापक स्तर पर सर्चिंग अभियान चलाया गया जिस अभियान मे सभी छोटे ,बडे अपराधियो से लगातार पूछताछ भी की जा रही थी सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से पिछले कई दिनो के नगर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरो की रिकार्डिंग को भी लगातार खंगाला जा रहा था पुलिस द्वारा जगह जगह अपने मुखबिरो को सक्रिय किया गया लगातार पुलिस के कठिन प्रयासो एवं मेहनत और लगन के चलते बीते दिनो के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज मे दिखने वाले सभी संदिग्धो से पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति कुछ ज्यादा ही संदिग्ध अवस्था में दिखा जो घटना दिनांक के एक दिन पूर्व फरियादिया के आसपास देखा जा रहा था एवं घटना दिनांक को उसी कद काठी के व्यक्ति के द्वारा महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया जिसको आधार बनाकर उस व्यक्ति के संबंध में आसपास के लोगो से पूँछताछ चल ही रही थी कि उसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की उक्त हुलिया का व्यक्ति जिसका नाम कालू जो कि राजाबाबू कालोनी के पीछे बेनीसागर मोहल्ला में रहता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा देर न करते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये पते पर पहुँचकर कालू के संबंध में पूँछताछ ही कर रही थी कि तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकडा गया एवं उस व्यक्ति से नाम पता पूँछने पर विकास उर्फ कालू बाल्मीकि पिता भगवानदास बाल्मीकि उम्र 30 वर्ष जो कि नगर पालिका में अस्थाई तौर पर सफाई कर्मचारी होना बताया गया उक्त चेन स्नेचिंग की घटना के संबंध में जब पूछा गया तो उसके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया पुलिस द्वारा सख्ती से पूँछताछ करने पर उसके द्वारा घटना को स्वयं के द्वारा कारित करना स्वीकार किया गया एवं छीने गये मंगल सूत्र को घर में छिपाकर रखना बताया पुलिस द्वारा कालू के घर जाकर छिपाये गये मंगलसूत्र को जप्त किया जाकर कालू को पुलिस हिरासत में लिया गया ।
उक्त प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर , सिविल लाइन चौकी प्रभारी उनि अभिषेक पाण्डेय , प्र.आर. अशोक शर्मा, आर. राकेश पटेल, आर. बेटालाल, आर. रोहित ,सी.सी.टी.व्ही. से प्रभारी स उ नि अनिल वर्मा आर. राहुल सिंह बघेल, संतलाल प्रजापति, विपिन पाण्डेय, निरंजन त्रिफला, आशुतोष तिवारी, कुलदीप शुक्ला, जगभान सिंह चौहान, रिषी चतुर्वेदी, पवन ब्राम्हाणे, सलीम अली सी.सी.टी.व्ही.इंजीनियर नीरज पाण्डेय , म.प्र.आर. मीरा सिंह एवं सायबर सेल टीम के नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी , धर्मेन्द्र सिंह राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा 10000 रूपये की ईनामी राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here