मां नर्मदा महाआरती में शामिल होने जबलपुर के गौरीघाट पहुंचे उप राष्ट्रपति

0
185

जबलपुर(kundeshwartimes) विश्व योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डा. सुदेश धनखड़ जबलपुर पहुंचे हैं। वे हवाई अड्डे से सीधे जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंचे जहां नर्मदा के विहंगम दृश्य को देखा। इसके बाद नर्मदा तट गौरीघाट पहुंचकर में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति ने मां नर्मदा की महाआरती की और आरती करने वाले पुरोहितों से भी भेंट की। उन्होंने मां नर्मदा की पालकी भी सिर पर उठाई। इस दौरान राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, सांसद सहित कई गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही। यहां से वे सीधे सेना के एमईएस रेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। यहां रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उप राष्ट्रपति ने भेड़ाघाट के मनोहारी सौंदर्य को निहारा, नियाग्रा फाल्स से की तुलना

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डा. सुदेश धनखड़ मंगलवार शाम भेड़ाघाट में धुंआधार जलप्रपात देखने पहुंचे। उन्होंने मां नर्मदा की गोद में बसे इस मनोहारी दर्शनीय स्थल के सौंदर्य को निहारा। प्राकृतिक छटा का लुत्फ उठाया और भेड़ाघाट के नैसर्गिक सौंदर्य की प्रशंसा की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने हाथ पकड़कर उप राष्ट्रपति को धुंआधार घुमाया। संगमरमर की चट्टानों के बीच बने इस जलप्रपात की तुलना उन्होंने नियाग्रा फाल्स से की। नर्मदा नदी की अथाह जलराशि जब ऊंचाई से गिरती है तो यहां धुंध सा छा जाता है इसलिए इसे धुंआधार कहते हैं। यहां हर वर्ष मनाए जाने वाले नर्मदा महोत्सव की एक अलग ही पहचान है।

सैर सपाटे के दौरान ये भी रहे साथ

धुआंधार जलप्रपात देखने के दौरान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राम किशोर नानो कावरे, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डा. जितेंद्र जामदार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी मौजूद थे। इसके बाद उप राष्ट्रपति सहित सभी विशिष्टजन गौरीघाट में मां नर्मदा की संध्या आरती में सम्मिलित होंने रवाना हो गए।

4.20 पर जबलपुर पहुंचे थे उप राष्ट्रपति

भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक आज शाम 4.20 पर जबलपुर पहुंच गए। उनका विशेष विमान जबलपुर के डुमना हवाई पहुंचा। इसके बाद उनका स्वागत हवाई अड्डे पर राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, सांसद और अन्य सम्मानितजनों व अधिकारियों द्वारा किया गया।

कल सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

आज रात्रि उप राष्ट्रपति का विश्राम जबलपुर के ही एमईएस रेस्ट हाउस में होगा। उल्लेखनीय है कि कल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने के लिए देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संस्कारधानी पहुंचे हैं। आज रात्रि विश्राम के बाद सभी अतिथि कल 21 जून की सुबह गैरिसन मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे।

उपराष्ट्रपति को दिया गया गार्डआफ आनर

उप राष्ट्रपति के शाम 4:20 बजे जबलपुर पहुंचते ही डुमना हवाई अड्डे में स्वागत के लिए मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, सेना के मध्य कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनके दास, विधायक अशोक रोहाणी, संभागायुक्त अभय वर्मा, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ सुमन, एसपी टीके विद्यार्थी सहित अनेक लोगों ने उप राष्ट्रपति के स्वागत पर पहुंचे और एयरपोर्ट पर ही उप राष्ट्रपति को गार्ड आफ आनर दिया गया।

गौरीघाट में खास तैयारी

उप-राष्ट्रपति की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संंध्या पर नर्मदा महा आरती में अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे। उप-राष्ट्रपति के आगमन से पहले प्रदेश के राज्यपाल, तमाम आला जनप्रतिनिधि, मंत्रिमंडल के सदस्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारी शहर पहुंच चुके थे। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन के लिए खास तैयारियां की गईं। मां नर्मदा आरती स्थल पर मंच बनया गया और सुसज्जित प्रकाश व सुंदर लाइटिंग व्यवस्था की गई।

शहर की सुरक्षा हुई सख्त

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जबलपुर प्रवास और रात्रि विश्राम होने पर पहले ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। आज उनके कार्यक्रम स्थलों से लेकर रेस्ट हाउस तक में पुलिस का कड़ा पहरा है। वहीं पुलिस द्वारा शहर के होटल, लाज और धर्मशालाओं में रूके लोगों की पूरी जानकारी जुटाई गई है। वही होटलों के कमरों का भी औचक रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा बम डिस्पोजल एंड डाग स्क्वाड की टीम भी लगातार उप-राष्ट्रपति के आगमन वाले स्थानों और कार्यक्रम स्थल समेत उन सभी स्थानों की निगरानी कर रही है। डुमना एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अभी से पुलिस बल तैनात रहा। नर्मदा तट भेड़ाघाट व गौरीघाट में सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here