झाबुआ/रायपुरिया(kundeshwartimes)
दिनांक 28.02.2023 को रायपुरिया विधुत मण्डल के सहायक यंत्री श्री विरेन्द्रसिह सोलंकी के द्धारा रिपोर्ट की गई की ग्राम जमुनिया से बोलासा के बीच 33 KV की लाईन के चार पोल के डाग कन्डक्टर ओ सेवन एल्युमिनयम के तार काट कर अज्ञात चोर चोरी कर के ले गये है। उक्त सुचना पर थाना रायपुरिया में अपराध क्रं 92/2023 धारा 379 भादवि का पजींबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी श्री राजकुमार कुंसारिया के द्धारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया व पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी अनुभाग पेटलावद सुश्री सोनु डावर से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी श्री राजकुमार कुंसारिया के द्धारा एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ऐसी वारदात करने वाले आरोपियों को शार्ट लिस्ट किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मूखबीरों को लगाया गया। तभी मूखबीर सुचना प्राप्त हुई की चार लडके एक टाटा मैजिक वाहन में बिजली के तार के टुकडे लेकर रायपुरिया में देखे गये है। उक्त सुचना पर थाना रायपुरिया की पुलिस टीम के द्वारा खेल मैदान रायपुरिया के सामने से टाटा मैजिक वाहन में भरे हुए डाग कन्डक्टर ओ सेवन एल्युमिनयम के तार के कटे हुए टुकडे वजन 249 KG किमती 2,50,000/-रू. के जप्त कर आरोपी कैलाश पिता रामा सिगाड निवासी पालेडी, प्रदीप पिता कलमसिह पंचाया निवासी पालेडी, कमलेश पिता मंगलिया भुरिया निवासी टाण्डा तारखेडी को गिरफ्तार किया गया। इनका एक साथी जीवन उर्फ मोनु मेहता निवासी सेमरोड फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है, जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।
जप्त सामग्री :-
01. डाग कन्डक्टर ओ सेवन एल्युमिनयम के तार के कटे हुए टुकडे वजन 249 KG किमती 2,50,000/-रू.
02. एक टाटा मैजिक वाहन किमती 3,00,000/-रू.
कुल जप्त मश्रुका 5,50,000/-रू.
सराहनीय कार्य में योगदान :-
इस उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक थाना प्रभारी श्री राजकुमार कुंसारिया एवं उनकी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक अशफाक खान, सउनि दिग्विजयसिह राठौर, प्रआर 475 विनोद डोडियार, प्रआर 145 राजुसिह रावत, आर 555 सुरेश डावर का विशेष योगदान रहा है।