मात्र 14 पुलिस कर्मियों के हवाले जियावन क्षेत्र की जनता की सुरक्षा,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
226

सिंगरौली(kundeshwartimes)- देशभक्ति और जन सेवा का नारा देने वाली पुलिस इन दिनों कर्मियों की कमी से जूझ रही है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जो तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं उससे तो यही बयां हो रहा है दरअसल सिंगरौली जिले के जियावन क्षेत्र में स्थित थाने में इन दिनों पुलिसकर्मियों का अभाव स्पष्ट रूप से झलक रहा है लाखों की आबादी वाले इस क्षेत्र में जनता की सुरक्षा एवं अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर पुलिस भले ही सख्ती से पेश आ रही है वही पुलिसकर्मियों की संख्या में कमी का अंदाजा देखकर लगाया जा सकता है संबंधित थाना क्षेत्र में एक चौकी भी सम्मिलित है जिसे कुंदवार चौकी के नाम से जाना जाता है। जिले की दूरस्थ पुलिस चौकी में से एक इस चौकी में भी पुलिसकर्मियों का अभाव रहता है मौजूदा हालात में इस समय जो बल थाने एवं पुलिस चौकी में उपलब्ध है वह बेहद कम है। कर्मचारियों के अभाव होने के कारण मौजूद कर्मियों पर इसका दबाव बना रहता है काम ज्यादा होने के कारण कर्मचारी दबाव में रहते हैं शारीरिक एवं मानसिक रूप से दबाव खेलते हुए किसी को ना कहने वाली आदत पुलिस विभाग का अनुशासन बताता है।

लगभग 162 गाँव की सुरक्षा में लगे हैं 16 पुलिसकर्मी

विभागीय सूत्र बताते हैं कि सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 162 गांव समाहित है जियावन थाना में स्वीकृत बल 53 का है वहीं जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कुंदवार पुलिस चौकी में स्वीकृत बल संख्या 15 है देखा जाये तो जियावन थाना क्षेत्र में कुल स्वीकृत पुलिस बल की संख्या 68 के करीब है। वह क्षेत्र की आबादी की बात करें तो इस क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 162 गांव आते हैं इस तरह से औसतन दो से ज्यादा गांव एक पुलिसकर्मी की पदस्थापना निर्धारित की गई है परंतु वर्तमान में मौजूदा पुलिस बल संख्या को देखें तो यहां पर यह बल की संख्या एक अलग कहानी बयां कर रही है।

दरअसल 19 जुलाई को विभागीय सूत्रों से लिए गए आंकड़े के अनुसार जियावन थाने में मौजूदा बल थाना प्रभारी सहित 18 है वही इन 18 पुलिसकर्मियों में से 4 सीक पर चल रहे हैं आगे विभागीय सूत्र बताते हैं कि इसके बाद वर्तमान में मौजूद बल मात्र 14 का रह जाता है जिसमें से एक को चित्रकूट भेजा जा चुका है दो अवकाश पर चल रहे हैं ऐसा नहीं है कि संबंधित थाने में सिर्फ कर्मचारियों का ही मात्र अभाव है संबंधित थाने में चालक का भी अभाव स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण से संबंधित मामले में चर्चा करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले 162 गांव की आबादी लाखों में है कई लाख की आबादी में देखा जाए तो महज कुछ ही पुलिसकर्मी इस पूरे कार्य को कर रहे हैं ऐसे में लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा पाना इन पुलिसकर्मियों के लिए किसी सर दर्द से कम नहीं है।

वर्तमान में लगभग 400 अपराध की हो चुकी है कायमी

जियावन थाना क्षेत्र में भले ही पुलिस बल की संख्या बहुत कम है परंतु क्षेत्र में घटित होने वाले अपराध को कम नहीं कहा जा सकता है दरअसल विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में लगभग 400 अपराध की कायमी हो चुकी है ऐसे में बेहद कम पुलिस बल एवं लगातार बढ़ते अपराधों की संख्या वर्तमान में ग्राउंड जीरो पर मौजूद पुलिसकर्मियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है जिस तरह से यहां पुलिसकर्मियों का अभाव थाना प्रभारी के लिए सरदर्द बना हुआ है वह लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर भी बेहद चिंतनीय स्थिति में पहुंच रहा है। आपको बताते चलें कि जियावन थाना सीधी जिले की सीमा से लगा हुआ है क्षेत्र का अधिकतर भाग ग्रामीण अंचलों में है सीमावर्ती जिला होने के कारण अपराधियों की घुसपैठ एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर नजर बनाए रखने के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखना जैसी कड़ी चुनौतियों से जूझने वाली पुलिस की संख्या वृद्धि के साथ ही कार्य को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकती है।

बल की कमी कप्तान की मंशा पर फेर रहा पानी

सिंगरौली जिले में पुलिस कप्तान मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के द्वारा जिस तरह से लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जिससे कि एक तरफ जहां अपराधियों में खौफ व्याप्त हो रहा है लगातार अपराधियों की धरपकड़ के कारण अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं लगातार होने वाली कॉम्बिन ग्रस्त हो या फिर नशे के खिलाफ अभियान हो या फिर रेत माफिया के खिलाफ अभियान जिले में मौजूद विभिन्न थाना चौकी का बल कप्तान के साथ कदमताल कर रहा है वही मौजूदा हालात पर गौर करें तो जिस तरह से जियावन थाने एवं चौकी में पुलिस बल की संख्या में कमी देखी जा रही है वह कहीं ना कहीं क्षेत्र को अपराधों से निजात एवं मुक्त करने की पुलिस कप्तान की मंशा पर पानी फेर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here