मानव जीवन के शाश्वत सत्य को सार्थक करती है श्रीमद् भागवत कथा– आचार्य श्री अशोक पांडे जी महाराज,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
771

तिवरिगवां मनबोध सिंह में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)- श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के श्रवण मात्र से मानव जीवन के समस्त संताप नष्ट हो जाते हैं एवं मानव जीवन में ईश्वर के साथ स्वस्तिका साकार समावेश हो जाता है यदि मनुष्य प्राणी सच्चे मनवा हृदय से ईश्वर का स्मरण करते हुए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें तो निश्चित तौर पर उसे मानव जीवन के साथ सत्य का सार्थक सत्य समझ में आ जाता है और वह ईश्वर की कृपा से मोक्ष को प्राप्त होता है उक्त उद्गार देवतालाब के समीपी ग्राम तिवरिगवां मनबोध सिंह में श्री राजेंद्र सिंह सेंगर के यहां श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का वाचन करते हुए आचार्य पंडित अशोक पांडे ने व्यासपीठ से काहे क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पंडित श्री अशोक पांडे जी महाराज ने कहा कि कई योनियों में भटकने के बाद विभिन्न कर्मों के फल को भोगने के बाद मानव जीवन मिलता है जिसमें मनुष्य को कर्म के फलों का भोग करना पड़ता है लेकिन इस मृत्युलोक में आने के बाद मनुष्य माया के जाल में फंस कर के विभिन्न तरह के कर्मों में उलझ जाता है और ईश्वर के प्रति उसकी आस्था और विश्वास कम हो जाती है जिस कारण मनुष्य को कई तरह के कष्टों से गुजरना पड़ता है ऐसी परिस्थिति में कलयुग में ईश्वर की कृपा प्राप्ति एवं ईश्वर का धाम प्राप्त करने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना ही एकमात्र परम उपाय है जिसको श्रवण करने वाले सभी प्राणियों पर ईश्वर की अनन्य अनन्य कृपा बरसती है इसमें जरा भी संदेह नहीं है विदित हो कि श्रीमद् भागवत कथा मे सह आचार्य पंडित देवेंद्र पांडे जी ने धर्म एवं अध्यात्म के विषय में उपस्थित श्रोताओं को बताया एवं कलयुग में श्री हरि कथा के श्रवण से प्राप्त होने वाले पुंण्य के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी उक्त भव्य आयोजन देवतालाब के समीपी ग्राम तिवरिगवां मनबोध सिंह में श्री महेंद्र सिंह सिंगर के द्वारा आयोजित किया गया है जिनके द्वारा अपने पिता श्री राजेंद्र सिंह सेंगर को उक्त श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का श्रवण कराया जा रहा है कथा के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई एवं वेदी पूजन के बाद व्यासपीठ का पूजन इत्यादि करने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर हंसराज सिंह गजराज सिंह जवाहर सिंह चौहान मणिराज सिंह अंबिका प्रसाद पटेल राजमणि पटेल बालमुकुंद सिंह तारणहार सिंह इंजीनियर चेतन सिंह पत्रकार प्रमोद सिंह सेंगर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के लिए उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here