*मुख्यमंत्री के निर्णय का पत्रकार संगठनों ने किया स्वागत, माना आभार

0
613

*मुख्यमंत्री के निर्णय का पत्रकार संगठनों ने किया स्वागत, माना आभार*

_मृत्यू पर आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मांग_

 

थांदला (मनीष वाघेला)

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के सभी वर्ग के पत्रकारों को कोविड वारियर्स की श्रेणी में शामिल करने व उनका इलाज शासकीय खर्च से किये जाने की घोषणा का समस्त पत्रकार संगठनों ने स्वागत किया व आभार व्यक्त किया है ।

प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में केवल शासन से अभिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही इस सुविधा का लाभ प्रदान करने की घोषणा की गई थी जिससे प्रदेश भर के गैर अभिमान्य पत्रकारों में रोष था इस हेतु स्थान स्थान पर पत्रकार संगठनों ने अपने स्तर पर धरना, ज्ञापन देते हुए समस्त श्रेणी के पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की मांग की गई थी । पत्रकारों की इस मांग का समर्थन पक्ष-विपक्ष के नेताओ द्वारा भी किया जाकर मुख्यमंत्रीजी को चिट्ठियां लिखकर अवगत कराया गया था ।

*सभी श्रेणी के पत्रकार होंगे लाभान्वित*

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पत्रकारों की इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश के समस्त पत्रकारों के हितों का ध्यान रख प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आंचलिक पत्रकारों, संपादकीय विभागों में डेस्क पर कार्य करने वाले पत्रकार साथियों व उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना वारियर्स की श्रेणी में मानते हुए उनके सम्पूर्ण इलाज का खर्च शासकीय व्यय से करने की घोषणा कर दी जाने से प्रदेश के समस्त पत्रकार संगठन की स्तानीय इकाइयों ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसो., पत्रकार विकास परिषद,,थांदला तहसील पत्रकार संघ, आंचलिक पत्रकार संघ, भारतीय पत्रकार संघ, जिला पत्रकार संघ, नगरीय पत्रकार समिति, आर्यवर्त पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त किया है ।

*आर्थिक लाभ देने की मांग*

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसो. के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राजस्थान-गुजरात-म.प्र. के प्रभारी, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन अरोड़ा ने मुख्यमंत्रीजी को पत्र भेजकर इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में राज्य, संभागीय, जिला एवं तहसील स्तर के अभिमान्यता प्राप्त पत्रकारों की संख्या जनसंपर्क की सूची अनुसार मात्र साढ़े चार हजार है जिनकी मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को 5 लाख की राशि शासन द्वारा प्रदान करने की घोषणा उनके द्वारा की गई है जबकि हर जिले व तहसील स्तर के ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाचारो का संकलन करते है जिसमे गावो की समस्याओं से लगाकर शासन की जनहितकारी योजनाओं का भी समाचारो के माध्यम से प्रसार करते है, अच्छा हो मुख्यमंत्री जी अपनी इस घोषणा में प्रदेश के गैर अभिमान्यता प्राप्त समस्त पत्रकारों को भी इस श्रेणी में लेकर पत्रकार की मृत्यु पर उनके परिवार को भी 5 लाख की सहायता प्रदान करने की घोषणा कर दे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here