रीवा 24 सितम्बर 2020. गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऋण योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये। भोपाल से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को जिला मुख्यालय सहित सभी जनपद पंचायत स्तर में भी देखा गया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं से संवाद भी स्थापित किया। भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल उपस्थित रहे। रीवा स्थित एनआईसी में जिले के पथ विक्रेताओं को ऋण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेण्डर को प्रदाय किये गये ऋण का ब्याज सरकार भरेगी तथा इन्हें पहचान पत्र दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शहरी पथ विक्रेताओं के लिये पीएम निधि योजना शुरू की। इसलिए प्रदेश सरकार ने शहरी पथ विक्रेताओं के साथ ग्रामीण पथ विक्रेताओं के लिये भी योजना बनाई जिसमें ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर दस हजार रूपये का ऋण लाभ लेंगे। उनका करोबार सुधरेगा तथा वह भी सम्मान की जिंदगी जी सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ विक्रेताओं के साथ मिलकर स्ट्रीट को साफ सुथरा रखने के लिये कॉपरेटिव स्ट्रीट मैनेजमेंट को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने भरोसा दिलया कि हर जरूरतमंद को दस हजार रूपये की मदद मिलेगी तथा सरकार ब्याज भरेगी। श्री चौहान ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी पथ विक्रेताओं को अपना धंधा करने का अधिकार है, आजीविका का अधिकार सबका अधिकार है इसलिए इनकी जिंदगी को कठिन नहीं बनने दिया जायेगा तथा इनके व्यवसाय में बाधा डालने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी होगी।
रीवा स्थित एमआईसी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल तथा जिला पंचायत के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किये। जिला प्रबंधक एनआरएलएम अजय सिंह ने बताया कि रीवा जिले में 425 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। 6437 प्राप्त आवेदनों में से बैंक द्वारा 552 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। इस दौरान एलडीएम रश्मेन्द्र सक्सेना सहित जितेन्द्र सिंह, अमित मिश्रा, इदरीश खान तथा विभागीय अधिकारी व ग्रामीण पथ विक्रेताओं रहे।