हनुमना-(kundeshwartimes)- आगामी 4 अक्टूबर को हनुमान के अर्जुनपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर जहां कमिश्नर कलेक्टर से लेकर समस्त प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट हो कार्यक्रम को भब्य दिव्य व ऐतिहासिक बनाने में रात दिन एक कर रहा था वही आज अचानक मुख्यमंत्री का आगमन कैंसिल होने की सूचना लगते ही लोगों में विभिन्न तरह की जन चर्चाओं का दौर जारी है । उल्लेखनीय है कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी मुख्यमंत्री को हनुमना आना था लेकिन दो-दो बार कार्यक्रम कैंसिल हुआ अब तीसरी बार जब कार्यक्रम बना और इस कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर अनिल सुचारी, रीवा व मऊगंज कलेक्टर सहित समूचा प्रशासनिक अमला अमलीजामां पहनाने रात दिन एक कर रहा था ऐसे में अचानक कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना लगते ही लोगों में विभिन्न तरह की जान चर्चाओं का दौर जारी हो गया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सुखेंद्र सिंह बन्ना द्वारा यह घोषणा किए जाने की जब तक जिला नहीं बना देते तब तक मऊगंज की धरती पर कम नहीं रखना दूंगा और संयोग से शिवराज सिंह का कार्यक्रम भी निरस्त हो गया था जिसके बाद से ही अभी तक जहां पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना व उनके समर्थक यह कहते नहीं थकते थे कि सुखेंद्र सिंह बन्ना की धमकी से डरकर शिवराज सिंह ने मऊगंज आना कैंसिल किया था वहीं मऊगंज को जिला सहित विभिन्न सौगात देने के बाद भी जहां जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दो-दो बार कार्यक्रम कैंसिल हुआ वही इस बार जब कि समूचा प्रशासन कमिश्नर अनिल सुचारी के कुशल मार्गदर्शन एवं मऊगंज जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देशन में रात दिन एक कर सारी तैयारियां पूर्ण करने की ओर अग्रसर था स्वयं कलेक्टर अजय श्रीवास्तव तीन दिनों से लगातार आज भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर एक-एक पॉइंट की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम को भव्य दिव्य व ऐतिहासिक बनाने में रात दिन एक कर रहे थे ।
यद्यपि इस विषय में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई वहीं एसडीएम राजेश मेहता ने बताया की कार्यक्रम तो कैंसिल हो गया है मुख्यमंत्री का आगमन लेकिन क्यों और किन कारणों से कैंसिल हुआ इसकी पूरी जानकारी तो कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ही दे पाएंगे..।