मुझे दलाल सिद्ध करने वाले को एक लाख रुपए दूंगा इनाम पत्रकारिता से ले लूंगा सन्यास–सम्पति दासगुप्त, वरिष्ठ पत्रकार ने अपने ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों को लेकर किया बड़ा ऐलान

0
655

मऊगंज (kundeshwartimes)– मुझे दलाल सिद्ध करने वाले को एक लाख रुपए दूंगा इनाम तथा पत्रकारिता से ले लूंगा सन्यास।


उपरोक्त बातें पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता ने एक यूटूब चैनल पर मऊगंज जिले के खटखरी चौकी अंतर्गत सुनील मिश्रा नामक अतिक्रमणकारी का मकान गत दिवस रीवा कमिश्नर महोदय के आदेश के पालन में मऊगंज एसडीएम राजेश मेहता द्वारा गिराए जाने की खबर प्रकाशित करने एवं वास्तविक क्रेता का बयान अपने चैनल पर चलाने से बौखलाए व्यक्ति द्वारा एसडीएम के साथ श्री गुप्त की फोटो लगाकर खबर वायरल करने एवं लगातार उनके द्वारा आरटीओ चेक पोस्ट हनुमान की तानाशाही एवं गुंडागर्दी व लूट की खबर के परिणाम स्वरुप मध्य प्रदेश से आरटीओ समाप्त होने के बाद बौखलाए कुछ आरटीओ चेक पोस्ट हनुमना के टुकड़े पर पलने वालेतथाकथित पालतू पत्रकारिता का चोला ओड़नेवालो द्वारा उल्टा बदनाम करने के षड्यंत्रों का खुलासा करते हुए जारी पत्र में किया चालेंंज देखिएजारी पूरा पत्र

-मित्रो 15-7-2024 सोमवार की शाम से ही बिना नाम लिए मुझे टारगेट कर मुझ जैसे व्यक्ति को भी दलाल शब्द तथा कथित हमारे ही साथी पत्रकारिता का चोला ओढे लोगों के माध्यम से जहां बदनाम करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

गत दिवस खटखरी में जो सुनील मिश्रा का अवैध निर्माण एसडीएम के द्वारा गिराया गयाथा उसे लेकर पहले दिन जारी अपने बयान में किसी भी प्रकार का मेरे ऊपर आरोप नहीं लगारहा अतिक्रमणकरी सुनील मिश्रा वही जब हमने इस जमीन के प्रथम क्रेता का बयान अपने चैनल कुंडेश्वर टाइम्स के माध्यम से चलाया और यह भी बात सामने लाई की रजिस्ट्री के पहले किसी भी विक्रेता से रजिस्टर द्वारा सर्वप्रथम पूछा जाता है कि उक्त जमीन का पूरा पैसा आप पा चुके हो या नहीं?

जब वह संतुष्ट हो जाता है कि मैं उक्त जमीन का पूरा पैसा प्राप्त कर चुका हूं तब उसकी रजिस्ट्री होती है उसके बाद नामांतरण भी उसी व्यक्ति का हो चुका है इसके बावजूद सुनील मिश्रा जो की बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का है उसका किसी भी प्रकार का पदाधिकारी नहीं है और किसी फर्जी बजरंग दल का अपने आप को पदाधिकारी बताता है और मुझे एस डी एम राजेश मेहता का दलाल बोल रहा है जिनके बारे में कौन नहीं जानता की एसडीएम राजेश मेहता बिना किसी आनाकानी के सामान्य से सामान्य व्यक्ति की वास्तविकता जानकार उसकी अर्जी या कागज पर दस्तखत कर देते हैं गत दिवस माननीय मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं एसपी माननीय वीरेंद्र जैन के साथ आरटीओ चेक पोस्ट हनुमना समाप्त होने के बाद ड्राइवरों से हाल-चाल जानने स्थित का जायजा लेने हनुमान आए थे।

इस दौरान पानी गिर रहा था मेरी मोटरसाइकिल पंचर होजाने को देखकर मानवीय संवेदनाओं के चलते एसडीम महोदय ने अपनी गाड़ी में मुझे बिठा लिया था जिनके मेरे पहले से भी संबंध है यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं प्रत्येक 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर मेरे पूज्य पिता बिंध्यमें जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी प्रख्यात नाड़ी विशेषज्ञ श्री सरयू प्रसाद जी वैद्य का सम्मान करने पूरे प्रशासन के साथ घर पर आते हैं और घर परिवार के साथ जलपान आदि भी होता है जिससे भी हमारे उनके मधुर संबंध है और मैं पत्रकार विकास परिषद का राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का केंद्रीय कार्य समिति का सदस्य होने के नाते भी आदरणीय एसडीएम राजेश मेहता जी से बड़े मधुर संबंध है यही कारण है कि उन्होने मेरी गाड़ी पंचर देखकर स्वयं अपनी गाड़ी में लिफ्ट देते हुए बिठा लिया और यह बात किसी से छिपी नहीं स्वयं कलेक्टर महोदय एसपी महोदय ने भी देखा कि मैं उनकी गाड़ी से ही गया था और तेज बारिश के चलते लौटते वक्त भी उन्हीं की गाड़ी से वापस भी आया था यह मानवीय संवेदना किसी भी व्यक्ति में होना स्वाभाविक है उसी का फोटो खींचकर हमारे कुछ तथा कथित पत्रकारिता का चोला ओढ़ कर अपनी रोजी-रोटी के जुगाड़ में लगे लोग ऐसे लोगों से बयान लेकर और सुर्खियां बटोरने में लगे रहते हैं ।

रही बात हमारे मित्र सरोज भाई ने मेरा नाम लेकर ब्यापार मंडल ग्रुप में कमेंट किया है तो मैं चैलेंज करता हूं की आरटीओ या एसडीएम या किसी भी विभाग की दलाली करने का एक भी प्रमाण कोई मुझे दे देगा मेरे बारे में तो मैं पत्रकारिता से संन्यास ले लूंगा।

माणिकचंद बाजपेई एवं डॉक्टर शिव बरुआ जैसे लोगों के कुशल मार्गदर्शन में मुझे पत्रकारिता करने का रहा है सौभाग्य

मित्रों 31 अक्टूबर 1991 से मुझे पत्रकारिता जगत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघ चालक रहे मान्यवर श्री कृष्ण जी महेश्वरी ने जिस दिन नवस्वदेश अखबार का प्रकाशन सतना से प्रारंभ हुआ उसी दिन घर से मेरे पूज्य पिताजी से यह कहकर ले गए की संपत दास को पत्रकार बनाना है । मेरी पत्रकारिता का सारा शिक्षण प्रशिक्षण सब कुछ डॉक्टर शिव बरुआ के कुशल मार्गदर्शन में जहां हुआ वही विश्व संवाद केंद्र जबलपुर में रहते हुए स्वनामधन्य पूज्य माणिकचंद बाजपेई जी का भी अनेक बार सानिध्य व मार्गदर्शन मिलता रहा दोनों ही विभूतियों के नाम पर आज मध्य प्रदेश सरकार पत्रकारिता सम्मान देती है यह तो मेरा सौभाग्य कहे की वर्तमान में मैं हनुमना में अपने 92 वर्षीय पूज्य पिताजी के सेवा धर्म का निर्वहन करने के साथ ही पारंपरिक चिकित्सा से भी जुड़कर उनका भरपूर सानिध्य व ज्ञान लेने का प्रयास कर रहा हूं ।

समय-समय पर मध्य प्रदेश सरकार वन मंडल द्वारा भी मुझे अनेकों बार बुलाया जाता रहा है अभी विगत 6 तारीख को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय राजेन्द्र जी शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में एवं इंदौर वास सीधी सांसद तथा हमारे मार्गदर्शक रिटायर्ड सीसीएफ सम्माननीय पीसी दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में भी पारंपरिक वैद्य के रूप में सहभागी रहा हूं साथ ही सभी की बाईट भी लिया था जो चैनल के माध्यम से आप सभी ने देखा।

यही कारण है कि तमाम देश के अधिकारियों और श्रेष्ठ हस्तियां का सानिध्य भी समय-समय पर मिलता रहता है इन सब के साथ तमाम फोटो वीडियो अक्सर मेरी हुआ करती है तो क्या मैं सबका दलाल हूं सब की दलाली करता हूं।

मुझे तो वह भी सौभाग्य प्राप्त है की वर्तमान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री श्रद्धेय नरेंद्र दामोदरदास मोदी का मध्य प्रदेश का भाजपा प्रभारी रहते भोपाल कार्यालय में पिताजी के टिकट के चलते मिलने का सौभाग्य मिला था उनका भी इंटरव्यू ले चुका हूं, श्रीराम जन्मभूमि भूमिन्यास के अध्यक्ष पूज्यपाद स्वामी श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज का दो दो बार साक्षात्कार लेने का सौभाग्य, 2000 करोड़ रुपए की लागत से हैदराबाद में भागवत पद रामानुजाचार्य की 217 फीट ऊंची स्टैचू आफ इक्वेलिटी बनवाकर प्रधानमंत्री जी के हाथों उद्घाटन करवाने वाले भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति के देदीप्यमान नक्षत्र पूज्यपद स्वामी श्री श्रीमन्नारायण चिन्नजियर स्वामीजी महाराज का भी साक्षात्कार प्रयागराज के कुंभमेले मे लेने का सुअवसर प्राप्त करने का सौभाग्य शाली रहा हूं।

अभी इस वर्ष केमाघ मेले में बद्रिकाश्रम पीठाधीश्वर पूज्यपाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जगतगुरु रामानुजाचार्य उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी श्रीकृष्णा आचार्य जी महाराज वाराणसी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्र आनंद सरस्वती विश्व संवाद केंद्र जबलपुर में रहते हुए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रहे श्री कृष्णा के रूप में पूजा जाने वाले नितीश भारद्वाज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी का मऊगंज की धरती पर साक्षात्कार लेने का शुभ अवसर प्राप्त रहा जो किसी से छुपा नहीं है उनके साथ तमाम फोटो वीडियो रही तो क्या मैं सबका दलाल हूं अगर इसे कोई दलाली मानता है तो मानता रहे लेकिन मैं चैलेंज करता हूं कि जिस दिन मुझे कोई दलाल सिद्ध कर देगा मैं उसे ₹100000 (एक लाख) इनाम दूंगा और पत्रकारिता से संन्यास ले लूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here