मुरैना में हुआ जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी विभाग झाबुआ हुआ सक्रिय

0
465

मुरैना में हुआ जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी विभाग झाबुआ हुआ सक्रिय

*अवैध शराब व लहान किया जप्त*

मनीष वाघेला

मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी विभाग थांदला मुस्तेद 05 स्थानों पर दबिश देकर 175600/- रुपए की अवैध शराब व लहान किया जप्त*

मुख्यमंत्री द्वारा अवैध मदिरा के विरद्ध दिए गए निर्देशों के तहत चलाये जा रहे अभियान में झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ,

*श्री रोहित सिंह* द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ.शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19/01/2021 को

वृत्त -थांदला में ग्राम खजूरी ,मियाटी, परवलिया में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई तथा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)'(क),(च)के तहत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्घ किये गए।

उक्त प्रकरणो में 78 लीटर हाथभट्टी जप्त की गई तथा लगभग 3200 kg महुआ लहान जांच हेतु सेम्पल लेकर मोके पर नष्ट किया जप्त मदिरा एवं लहान का अनुमानित बाजार मूल्य राशि ₹ 175600/- है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल.सिंगाड़ा के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक श्री विकास वर्मा के द्वारा की गई एवम मुख्य आरक्षक प्रकाश भाबोर,आरक्षक अर्जुन नायक का योगदान रहा। अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here