मेडिकल हब बना नागपुर बनता जा रहा अबैध लूट का अड्डा,नागपुर कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो देवेन्द्र मिश्रा”राजा गौतम”की रिपोर्ट

0
822

नागपुर (ब्यूरो) – मेडिकल हब के नाम से मशहूर मध्य भारत और महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर मे उपचार के नाम डाक्टरों द्वारा लूटपाट का बेखौफ़ सिलसिला जारी है ।जान बचाने के खातिर मप्र से सैकड़ों लोग प्रतिदिन नागपुर डाक्टरों के पास जाते हैं , किंतु किसान परिवार की आर्थिक स्थिति से अंजान डाक्टर और लैब बालों की मनमानी का शिकार हो रहे हैं । नामचीन अस्पतालों मे सामिल व्होखार्ट,एलेक्शिस, मिडास , मेड़ीट्रीना जैसे सर्वसुबिधा युक्त अस्पतालों की चकाचौध मे मरीज पिस रहे हैं, । मिली जानकारी के अनुसार मप्र मे उपचार के नाम पर गरीबों से मोटी रकम एठने के बाद डिस्चार्ज देते समय नागपुर के डाक्टर का पता देकर कमीशन खोरी की जाती है ।और तो और अस्पतालों के सामने बैठा गॉर्ड और नर्सों द्वारा मरीजों के साथ अभद्र ब्यवहार किया जाता है ।अस्पतालों से नंगा होने के बाद शहर मे अंजान आगंतुक को आटो वाले कमीशन खोरी के लिये जबरन नियत स्थान मे न ले जाकर अपनी मर्जी से अन्य सेटिंग वाली जगह पर ले जाते हैं ।
उपचार के लिये दूसरे राज्यों से नागपुर आने वालों के लिये सभी को मानवता के आधार पर सामूहिक मदद के वजाय लूट मार हर दृष्टिकोण से निन्दनीय है । अस्पतालों द्वारा मेडिकल कौन्सिल ऑफ़ इण्डिया के दिशा निर्देशों की लगातार अवहेलना कर मनमानी फीस या जांच के नाम पर अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की महत्वपूर्ण आवश्यक्ता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here