मैहर पुलिस को मिली बडी सफलता, 10 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार,सतना से कुंंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो कमल श्रीमाली की रिपोर्ट

0
1143

धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

सतना- धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, हिमाली सोनी एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे थाना मैहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की गई कार्यवाही

घटना का विवरणः- दिनांक 04.01.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो काले रंग की जैकेट, नीले ब्राउन चौकडीदार रंग की सर्ट, जींस का नीले रंग का पैंट पहने हुये हैं सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे उचेहरा तरफ से गांजा लाकर न्यू अरकंडी पुलिस के पास बिक्री की नीयत से रखा है मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाफ को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया तथा नाम पता पूंछने पर अपना नाम सचिन शुक्ला निवासी नागौद का होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये से तलाशी ली गई जिसके कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी खोलकर देखा गया जिसमे मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी तौल कराने पर कुल 10 किलो 400 ग्राम होना पाया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है ।

पंजीवद्ध अपराध क्रमांक व धाराः- अपराध क्रमांक 19/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

जव्ती माल का विवरणः- 10 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 84 हजार रुपये

गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः- सचिन शुक्ला उर्फ सच्चिदानंद उर्फ बिटलू पिता लालबहादुर शुक्ला 28 वर्ष निवासी चंदकुइंया थाना नागौद जिला सतना

पूर्व आपराधिक रिकार्डः- आरोपी सचिन शुक्ला कुख्यात अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व से थाना नागौद, थाना जसो एवं थाना सिविल लाइन मे हत्या, वाहन चोरी, नकबजनी, उद्दापन, गृह अतिचार, छेडछाड, मारपीट के दर्जनों अपराध पंजीवद्ध हैं ।

सराहनीय भूमिकाः- मादक पदार्थों की धरपकड की संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी मैहर, उनि हेमंत शर्मा, प्र.आर. 275 गुलाब तिवारी, आर. 815 अनिल सिंह, 522 जीतेन्द्र दिवेदी, 624 पंकज मिश्रा, 126 शिवम तिवारी, 610 रविशंकर दुवे, 804 अनिल दिवेदी, 159 रावेन्द्र मिश्रा तथा सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।।       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here