झाबुआ- आयुक्त भू-अभिलेख म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के किसानों को बहुत बडी सौगात दी गई है ,अब प्रदेश के किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पडेगें। आयुक्त भू-अभिलेख म.प्र. द्वारा एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क पर खसरा की प्रतिलिपी, बी-1 की प्रतिलिपि, नक्शा की प्रतिलिपि, खाताबार खसरा की प्रतिलिपि की सुविधा दे दी है, यह योजना किसान भाईयों का समय ओर पैसा दोनों बचाईगी। यह कार्य 02 मार्च 2020 सोमवार से झकनावदा कियोस्क पर प्रांम्भ किया गया। उक्त जानकारी झकनावदा कियोस्क संचालक मितेश जैन द्वारा जिला प्रबधंक अनुराग जैन के निर्देशानुसार दी गई व विधीवत रूप से इस योजना का शुभारंभ कियोस्क सेंटर पर किया गया ।इस अवसर पर किसानों को इस बारे में समझाइस दी गई। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधी जितेन्द्र राठौड, सांसद प्रतिनिधी राजेश कॉसवा, युवा कांग्रेस नेता परिक्षीतसिंह राठोर, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, पंच फकीरचन्द्र माली, अंकित नगरिया, कृषक नन्दलाल चौधरी, दामोदर पडियार, गोपाल सोनी निलेश बिलोतिया, श्रवण बिजोरी, नारायाण राठोड सहित अन्य कृषकगण उपस्थित थे। उपस्थित जनो ने पेम्पलेट के माध्यम से शुभारंम्भ करते हुए कृषको को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। जानकारी को देखते समझते किसानों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।