युवा माली महासभा द्वारा माता सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई गई,सतना से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो कमल श्रीमाली की रिपोर्ट

0
768

सतना-युवा माली महासभा जिला इकाई सतना के द्वारा टाउन हॉल सतना में माता सावित्रीबाई फुले 190 वी जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें प्रथम महिला शिक्षक माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं अंग वस्त्र अर्पित कर उन्हें याद किया गया इस अवसर पर युवा माली महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विमला संदीप सैनी ने कहा कि हम सब समाज जनों को आज के इस माहौल में माता सावित्रीबाई फुले के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कार्यक्रम के दौरान युवा माली महासभा सतना जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा माली ने अपने वक्तव्य में कहा कि माता सावित्रीबाई फुले त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थी उन्होंने न केवल समाज के लिए अपितु पूरे मानव जाति के लिए जो कार्य किया है वही उद्योगों तक अविस्मरणीय रहेगा साथ ही हम सभी को आज के इस अवसर पर इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए महिला शक्ति भी शुद्धता के साथ आगे आएं और शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक विषयों पर कार्य करते हुए ग्रामीण अंचलों में भी समाज जनों को आगे बढ़ाने का कार्य करें अपने वक्तव्य में सुषमा माली ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में हम सबको शिक्षा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने की आवश्यकता है इस दौरान युवा माली महासभा सतना के सभी पदाधिकारियों द्वारा सतना के जगतदेव तालाब में गरीबों को साड़ी व खाद्य सामग्री वितरित कर माता सावित्रीबाई फुले के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर युवा माली महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष विमला संदीप सैनी सतना जिला प्रभारी संदीप सैनी सतना जिला कोषाध्यक्ष सुषमा माली जिला सचिव जूली सैनी जिला अध्यक्ष मैहर विमला बढ़ौलिया जिला प्रचार मंत्री राकेश सैनी जिला सचिव रमेश सैनी जिला प्रचार मंत्री अतुल सैनी जिला उपाध्यक्ष सुरेश सैनी सत्यम सैनी कमल सैनी भोला माली मैहर तहसील अध्यक्ष के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा माली महासभा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।                                           

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here