“रापी गैंग के सरगना अकरम का साथी, किशन झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”
मनीष वाघेला
वर्ष 2019 में अज्ञात बदमाश झाबुआ और आसपास के प्रमुख मार्गो पर रात में आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों को पत्थरों की रापी लगाकर टायर को पंचर कर देते थे। जब वाहन चालक टायर को बदलने के लिये गाड़ी रोकता था तो झाड़ीयों में छिपे गिरोह के अन्य सदस्य पत्थर और लाठी से अचानक हमला कर वाहन में बैठे यात्रियों को भयभीत कर उनसे लूटपाट करते थे और अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से दूर जगंलो में भागकर छुप जाते थे। एक बार में दो-तीन वाहनों को निशाना बनाते थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त वारदातों का खुलासा कर पूर्व में रापी गैंग के आरोपी अकरम, नाहरसिंह एवं अन्य साथियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी।
रापी गैंग के बचे हुए आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पुलिस टीम को लगातार निर्देशित किया जा रहा था। जिसके कारण ही उक्त बचे हुए आरोपियों में से आरोपी धमेन्द्र उर्फ धर्मा, पारसिंह, धनसिंह को पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी। आरोपी किशन वर्ष 2019 घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।
आरोपी किशन को पकड़ने हेतु पुलिस टीम काफी अर्से से लगी हुई थी। इस हेतु पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबीर भी लगा रखे थे। दिनांक 29.12.2021 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी किशन को झाबुआ बाजार में घुमते हुए देखा गया है, जिस पर झाबुआ पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी किशन को पकड़ने में सफलता प्राप्त् की। आरोपी किशन कुख्यात डकैत होकर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी किशन को पकड़ने हेतु माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।
आरोपी का नाम :-
01. किशन पिता मोहब्बत वाखला निवासी ग्राम माछलिया
उद्दघोषित ईनाम:-
कुल उद्दघोषित ईनाम :- 20,000/-रू.
आरोपी किशन का आपराधिक रिकार्ड :-
किशन पिता मोहब्बत वाखला निवासी ग्राम माछलिया का अपराधिक रिकार्ड
क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा
3 झाबुआ कोतवाली 522/2019 394,395 भादवि
4 झाबुआ कोतवाली 793/2019 394,395 भादवि
सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपूर्ण घटना का खुलासा करने में चौकी प्रभारी माछलिया उनि जेएस डावर, चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि राजेन्द्र शर्मा, आर. जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।
श्री आनंदसिंह वास्कले
जनसंपर्क अधिकारी
अति. पुलिस अधीक्षक
जिला झाबुआ (म.प्र.)