”
यूट्यूब चैनल के लिए
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने किया थांदला के डॉक्टर्स का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानथां
थांदला से मनीष वाघेला
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा पेटलावद रोड़ स्थित नवीन महाराजा सिनेमा एवं रेस्टोरेंट पर थांदला नगर के डॉक्टर्स के लिए संध्या कालीन सम्मान समारोह का आयोजन किया। आयोजन में पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, लायन्स क्लब अध्यक्ष बी एल गुप्ता, समाजसेवी दिनेश कलाल, रोटरी क्लब अपना संस्थापक भरत मिस्त्री, समाजसेवी प्रफुल्ल तलेरा ने मुख्य आतिथ्य में शासन के नियमों को ध्यान में रखते नगर के समाजसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों एवं झाबुआ, मेघनगर, थांदला, पेटलावद आदि स्थानों के आयोग सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के पंकज चौरड़िया, नीरज सौलंकी, मनोज उपाध्याय, दीपक सोनी, समकित तलेरा, कादर शेख, हैदरअली, दिनेश चतुर्वेदी, गौरव दुबे, आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों का मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया वही अतिथियों के साथ मिलकर नगर के सन्त तेरेसा मिशन हॉस्पिटल में सेवा कार्य के लिए सिस्टर दिव्या एवं सिस्टर प्रीति, आयुष विभाग के डॉक्टर अचर्ना परस्ते, डॉ. बाबूसिंह राठौड़, डॉ पंकज खतेडिया, डॉ राकेश अवासिया, सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ अनिल राठौड़, वरिष्ठ डॉ कमलेश परस्ते, डॉ संजय कटारा, डॉ शैलेश बारिया, लेब टेक्नीशियन हेमेंद्र नागर, अमरसिंह बिलवाल, माखनसिंह, संजय चंगोड़, अलकेश भूरिया, रामचन्द्र डामोर, मनीष डामोर, जिला जेल उपनिरिक्ष आर के विश्वकर्मा एवं जेल प्रहरी दिनेश यादव, दिनेश कटारा आदि को मोती की माला एवं आयोग के कोरोना योद्धा के सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने व आभार सम्भागीय अध्यक्ष सुमित्रा मेड़ा ने आभार माना।