राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
स्वास्थ्य ,व सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने को लेकर मनाया गया
मनीष वाघेला
बड़वाह-राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत 4मार्च से10मार्च तक ग्राम खोड़ी स्थित एसोसिएटेड अल्कोहल & ब्रेवरीज के संरक्षक श्री एच के भंडारी के निर्देशानुसार सुरक्षा अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार के नेतृत्व में स्वास्थ्य ,व सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने को लेकर मनाया गया ।फेक्ट्री प्रबन्धक श्री धनन्जय तिवारी द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए सुरक्षा हेतु जागरूक रहने को कहा ।एच आर मैनेजर श्री सन्दीप शर्मा ने लोगों को बताया कि एक बार हम उत्पादन बन्द कर सकते हैं किंतु सुरक्षा से बिल्कुल भी समझौता नहीं कर सकते ।इस अवसर पर तेज सिंह और रूपेश सितलानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।सुरक्षाधिकारी पाटीदार द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री में सुरक्षा से सम्बंधित तय मापदण्डों का हर हाल में पालन किया जायेगा।इस अवसर पर कम्पनी के प्रोसेस प्रमुख सन्दीप महेंद्रा ,एस0 हेगड़े पशुपतिनाथ तिवारी ,निरंजन प्रसाद अरुणेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।इस अवसर पर श्री पाटीदार द्वारा कम्पनी में रखे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने का डेमो भी दिया गया
कार्यक्रम में कोविड़ को ध्यान रखते हुए उपस्थित हर कर्मचारी को शासन के मापदंड के अनुसार डिस्टेंस रखते हुए बैठने की व्यवस्था की गई थी और सेनेटाइजर प्रदान किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों ने सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु संकल्प(सपथ)लिया।अंत मे श्री पाटीदार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया