रीवा के वार्ड क्र. 12 कन्टेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दल गठित,कलेक्टर ने दिऐ निर्देश,रीवा से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
560

रीवा 26 अप्रैल 2020. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बसंत कुर्रे ने रीवा शहरी क्षेत्र के इन्द्रानगर वार्ड क्रमांक 12 बरा में डॉ. सिंघल को कोरोना वायरस संक्रमण में पाजिटिव पाये जाने पर देवेन्द्र सिंह के निर्माणाधीन काम्पलेक्स से मधुवन डेयरी होते हुए डॉ. सिंघल के मकान के पीछे के सम्पूर्ण क्षेत्र को एपिसेन्टर घोषित कर कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दल का गठन किया है।
कलेक्टर श्री कुर्रे ने इन्द्रानगर के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी एवं एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा को समन्वय अधिकारी बनाया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती फरहीन खान को इन्सीडेंट कमाण्डर, तहसीलदार आरपी त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल, सहायक आयुक्त नगर पालिक निगम श्रीमती निधि राजपूत एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र शर्मा को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट प्लान एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु डॉ. बसंत अग्निहोत्री को नोडल अधिकारी तथा जिला सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी को सहयोगी के रूप में ड्यूटी लगाई है।
उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। प्रतिबंधात्मक आदेशों का सही तरीके से क्रियान्वयन किया जायेगा। कन्टेनमेंट एरिया के अंदर भी पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाना है। आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट गठित की जायेगी। उक्त क्षेत्र के एन्ट्री एवं एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत रूप से स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त वार्डवार फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, एपिसेन्टर से प्रति टीम 50 घरों का भ्रमण कर जानकारी लेंगे और नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड 19 संक्रमण के संभावित लक्षण बुखार, खांसी, श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आरआर टीम को सूचित करेंगे। कोविड-19 संक्रमण के पाजिटिव केस के परिजन एवं निकट सम्पर्क को होम क्वारेंटाइन कराया जायेगा जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। जिनको होम क्वारेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फालोअप लेना होगा जब तक कि सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए। यदि रिजल्ट पाजिटिव आता है तो संबंधित के फस्र्ट कान्टेक्ट को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रखना होगा और फालोअप अतिरिक्त 14 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा। उन्होंने आदेश दिये हैं कि संक्रमण आगे फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध संक्रमित की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यत: सम्पर्क किया जाकर उन्हें भी होम क्वारेंटाइन करवाने की कार्यवाही व उनकी भी प्रतिदिन सम्पर्क एवं ट्रैकिंग की रिपोर्टिंग किया जाना सुनिश्चित करें। नगर निगम के जोनल अधिकारी क्षेत्र को सेनेटाइजेशन करना सुनिश्चित करेंगे। सस्पेक्टेड केस आरआरटी, एमएमयू द्वारा परीक्षण किये जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आइसोलेशन में रखा जाना सुनिश्चित करना है एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए हैंड हाइजीन और पर्सनल हाइजीन के प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाये। समस्त कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकाल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र में सर्वेक्षण दल एवं अन्य दलों को नियुक्त किया

रीवा 26 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान के तहत महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना पाजिटिव मरीज को दृष्टिगत रखते हुए इन्द्रानगर के वार्ड क्रमांक 12 बरा अन्तर्गत देवेन्द्र सिंह के निर्माणाधीन काम्पलेक्स से मधुवन डेयरी से होते हुए डॉ. सिंघल के मकान के पीछे के सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर विभिन्न दलों का गठन किया है। 
कलेक्टर श्री कुर्रे ने बताया कि सर्वेक्षण दल में मार्तण्ड क्रमांक 2 के व्याख्याता रमेश पाण्डेय, एएनएम श्रीमती आरती द्विवेदी, नगर पालिक निगम के सफाई संरक्षक धीरेन्द्र, होमगार्ड के सीडीईआरएफ सचेन्द्र कोल की ड्यूटी लगाई है। दूसरी टीम में व्याख्याता बालेन्द्र पटेल, एएनएम सावित्री दुबे, नगर पालिक निगम के संदीप भारती, एसडीईआरएफ सत्यनारायण साहू को नियुक्त किया है। टीम क्रमांक 3 में व्याख्याता देवराज सिंह, एएनएम श्रीमती नीतू शुक्ला, नगर पालिक निगम के मनोज भारती, एसके 104 दिलीप पाण्डेय की ड्यूटी लगाई है। टीम क्रमांक 4 में व्याख्याता विजय शंकर अग्निहोत्री, प्रभारी वार्ड दरोगा बृजेन्द्र पाठक, एएनएम श्रीमती एसएन अंसारी, एसके 220 समयलाल की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने डॉ. एलके गर्ग, प्रत्युष कुमार सिंह, एएनएम मालती पाण्डेय एवं रमेश तिवारी, एमएस विनय दुबे, शकील अंसारी, एएनएम श्रीमती सरोज मिश्रा एवं रामराज साकेत की ड्यूटी लगाई है। व्याख्याता अखिलेश मिश्रा, राजस्व उप निरीक्षक रवि प्रकाश मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अल्का द्विवेदी, एसके 346 शंभू प्रसाद पाण्डेय, यूडीटी अनिलेश त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक नीलेश चतुर्वेदी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजू मिश्रा, एसके 248 वीरेन्द्र सिंह, यूडीटी चन्द्रशेखर मिश्रा, उपयंत्री मनोज सिंह, आशा श्रीमती निर्मला पटेल, एसके 320 राजमणि साकेत की ड्यूटी लगाई है। सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी, सहायक शिक्षक कमलेश द्विवेदी, आशा श्रीमती गिरजा सिंह एसके 43 दीनानाथ साकेत की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने पर्यवेक्षण दल गठित किया है। इसमें हेल्थ सुपरवाइजर शिवशंकर तिवारी तथा श्रीमती सुधा शुक्ला की ड्यूटी लगाई है। श्रीमती कामनी जैन, श्रीमती चंन्द्रकली गुप्ता, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, श्रीमती प्रियंका सेन को रिजर्व दल में रखा है। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राज्यीय बस अड्डा नियंत्रण कक्ष रहेगा। नियंत्रण कक्ष की सभी व्यवस्था नगर पालिक निगम के उपायुक्त एसके पाण्डेय करेंगे तथा नोडल अधिकारी डॉक्टर बसंत अग्निहोत्री सघन सर्वेक्षण में प्राप्त आंकड़ों का संकलन करेंगे।
अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here