रीवा (kundeshwartimes)-
रीवा जिले के गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर आदित्य सिंह के साथ 3 लोगों ने मिलकर मारपीट की है इस घटना की शिकायत मनगवां थाना में दर्ज कराई गई है पुलिस ने बीएमओ की रिपोर्ट पर 3 लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है बताया जाता है कि रविवार को देर रात 11:23 बजे बीएमओ डॉ आदित्य सिंह अपने कार मे शराब दुकान के समीप शराब का सेवन कर रहे थे इस बीच सामने से एक इसकारपिओ गाड़ी आई जो बीएमओ के कार के सामने खड़ी हो गई दोनों गाड़ी आमने-सामने होने के कारण इसकारपिओ की लाइट तेज होने के कारण बीएमओ डॉक्टर के आंख में रोशनी पड़ी जिसको लेकर बीएमओ कार से उतरे और उधर स्कार्पियो सवार भी लोग कार से उतर गए इस बीच तू-तू मैं-मैं की बातचीत होने लगी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच बीएमओ ने शराब का बोतल उठाया और आरोपी राजकुमार पांडे के सिर में पटक दिए जिससे कारण राजकुमार पांडे के सिर में भी चोट आई इसके बाद राजकुमार पांडे के साथ दीपू एवं एक अन्य व्यक्ति ने बीएमओ के साथ जमकर मारपीट कर दी बीएमओ को पटक कर पहले लात घुसा से पीटा फिर उनके सिर में शराब के बोतल से वार कर दिया जिसके कारण बीएमओ आदित्य सिंह की चोटी आई और सिर में टांके लगे आरोपी पक्ष का आरोप है कि मनगवां पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है जबकि विवाद की शुरुआत बीएमओ डॉक्टर आदित्य सिंह ने ही किया है और बीएमओ शराब के नशे में धुत थे लेकिन पुलिस के द्वारा मेरी ओर से कार्रवाई नहीं की गई यह भी बताया गया कि रविवार को बीएमओ अस्पताल की आन ड्यूटी में नहीं थे फिर क्या ऐसी जरूरत पड़ी की अस्पताल आना बताया और फिर शराब की दुकान के समीप कार में बैठकर शराब पी रहे थे और विवाद कर दिया आरोपी राजकुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस के द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की गई है इस घटना कि शिकायत रीवा एसपी से मिलकर की जाएगी वही यह भी जानकारी निकलकर सामने आई है कि बीएमओ डॉ आदित्य सिंह का विवाद से पुराना नाता है इनके द्वारा पहले भी कुछ लोगों के साथ झूमा झपटी गाली गलौज की घटना अंजाम दिया जा चुका है? आरोपी पक्ष के लोगों ने भी मीडिया से बताया है कि यदि बीएमओ आदित्य सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई ना हुई तो हम लोग मनगवां थाना घेरकर आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी की होगी वहीं इस घटना के बाद बीएमओ डॉक्टर आदित्य सिंह की ओर से दर्जनभर अस्पताल के कर्मचारी मनगवां थाना पहुंचे और एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है फिलहाल मामला कुछ भी हो लेकिन इस घटना के बाद मामला उलझ गया है!
रीवा जिले के गंगेव बीएमओ आदित्य सिंह की पिटाई सिर में लगे टांके, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट
आरोप: बीएमओ कार में बैठकर शराब पी रहे थे स्कॉर्पियो गाड़ी की लाइट आंख में लगने के कारण बीएमओ ने आरोपी के सिर में पटक दी शराब की बॉटल