रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स) रीवा जिले में गढ़ कस्बे में अनियंत्रित स्कॉर्पियो दो मोटरसाइकिलों और राहगीरों से टकराई ।इस दुर्घटना में चार लोगों की दुखद मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है । उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कराया कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संजय गांधी अस्पताल जाकर घायलों की कुशल क्षेम पूछी।कलेक्टर ने चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों को पचास पचास हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। यह राशि भारतीय रेडक्रास समिति से दी गई है। कलेक्टर ने दिवंगतों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
अस्पताल में कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव शुक्ला उपस्थित रहे

















