रीवा जिले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट 10 नवंबर को मिले 27 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज हम आपको बता दें सोमवार को रीवा जिले में 28 मरीज मिले थे जिसमें रीवा में 10 गोविंदगढ़ में 5 त्यौथर में 6 जवा में 4 गंगेव रायपुर और सिरमौर में एक एक मऊगंज हनुमाना नईगढ़ी में एक भी पेशेंट नहीं मिले थे यह पेशेंट 1083 मरीजों की जनेटवद मिले थे वही आज 894 जांच हुई जिसमें 27 मिले वही रीवा में पिछले एक हफ्ते में 200 से ज्यादा 207 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं यह आंकड़े 11 नवंबर तक के हैं रीवा में आज 4 गोविंदगढ़ नईगढ़ी में दो गंगेव में एक रायपुर कर्चुलियान में सबसे ज्यादा 8 मऊगंज में एक हनुमाना में चार जवा में तीन त्योथर सिरमौर में एक एक मरीज मिले
रीवा 11 नवंबर को 814 जांचों के बाद 15 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले रीवा में सबसे ज्यादा 8 गंगेव मऊगंज सिरमौर में एक-एक रायपुर त्योंथर में दो दो मरीज मिले वही 11 मरीज स्वस्थ होकर घर गए जिले में अब तक 30 मौतें हुई हैं अब तक 2779 मरीज मिल चुके हैं जिसमें 2520 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं 229 लोगों का इलाज जारी है रीवा में पिछले 8 दिनों में 222 मरीज मिल चुके हैं।