रीवा 08 मई 2020. रीवा एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर विशेष श्रमिक ट्रेन से आये मजदूरों से बातचीत कर हाल-चाल जाने। रेलवे स्टेशन पर मजदूर बेहद खुश नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हमें बिना कोई परेशानी के अपने घर पहुंचाया जा रहा है यह बहुत ही उपकार का कार्य है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त किया।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि अब तक रीवा संभाग में 23 हजार 688 एवं शहडोल संभाग में 49 हजार 715 मजदूर शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्था से बाहर से आ चुके हैं। बाहर से आने वाले श्रमिकों को जांच कर आवश्यकतानुसार क्वारेंटाइन किया जा रहा है। श्रमिकों के रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनको जांच उपरांत घर भेजने की कार्यवाही की गई। श्रमिक भोजन एवं वाहन व्यवस्था से काफी खुश थे। इस अवसर पर कलेक्टर बसंत कुर्रे भी उपस्थित थे।