रीवा पुलिस के हत्थे चढ़ी चोरों की बड़े गैंग,रीवा पुलिस ने किया खुलासा,एसएसपी नवनीत भसीन के मुखबिर तंत्र ने किया कमाल,82 चोरियों का हुआ खुलासा,रीवा से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
467

रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स)- जिले में लगातार सेंधमारी करते हुए चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देकर आम जनता व पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोरों के बड़े गैंग को बेनकाब करने में रीवा पुलिस को सफलता मिली है। जिनके विरुद्ध जिलेभर के विभिन्न थानों में दर्ज कुल 82 अपराधों का खुलासा हुआ है एवं खुलासा किए गए अपराधो में चोरी गया लाखों रुपए का मसरूका भी बरामद किया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम में चोरों की इस बड़ी गैंग का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया की पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि रीवा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सेन्धमारी कर बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला चोरों का गैंग थाना लौर क्षेत्र में आया हुआ है जो पूर्व में भी आसपास के थाना क्षेत्र में कई चोरी,नकाबजनी एवं सेन्धमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही हेतु तत्काल एसडीओपी त्योंथर एवं एसडीओपी मनगंवा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर दबिश देने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें चोरों की गैंग गिरफ्त में आई

चोरों के इस गैंग के सदस्यों से पूंछताछ के दौरान पुलिस के होश उड़ गए। चोरों ने जिलेभर के 8 थानों मनगवां थाना,मऊगंज थाना,लौर थाना,नईगढ़ी थाना,शाहपुर थाना ,हनुमना थाना,गढ़ थाना एवं सोहागी थाना क्षेत्र में कुल 82 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया। जिनकी निशानदेही पर विभिन्न थाने के अपराधों में लाखो रूपए के कुल 24 किलो 900 ग्राम चाँदी के जेवरात एवं 400 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए है। गैंग से फिलहाल पूंछताछ एवं कार्यवाही जारी है। खुलासा किए गए अपराध थाना मनगवां कुल 16 अपराध,थाना मऊगंज कुल 21 अपराध,थाना लौर कुल 16 अपराध,थाना नईगढ़ी कुल 11 अपराध,थाना सोहागी कुल 02 अपराध,थाना शाहपुर कुल 03 अपराध,थाना गढ़ कुल 11 अपराध,थाना हनुमना कुल 02 अपराध में जप्त मसरुका 24 किलो 900 ग्राम चाँदी के जेवरात एवं 400 ग्राम सोने के जेवरात शामिल है।

इनके मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई
अति पुलिस महानिदेशक के.पी. वेंकटेश्वर राव एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश शुक्ला रीवा जोन के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी त्यैंथर समरजीत सिंह परिहार,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवां कृपाशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में अधीनस्थ थाना की पुलिस टीम के साथ कार्रवाई की गई।

पकड़े गए आरोपी
1.- शैलेन्द्र गौड़ पिता बिन्दुलाल गौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी दुवंहा थाना सेमरिया
2.- मनोज उर्फ तौलन गौड़ पिता कुल्ले उर्फ राहुल गौड़ उम्र 23 वर्ष निवासी सैदहा थाना गढ़
3.- नाजुल उर्फ प्रिन्स गौड़ पिता राकेश गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी सेंदहा थाना गढ़
4.- सनोज गौड़ पिता कुल्ले उर्फ राहुल गौड़ उम्र 18 वर्ष निवासी सेंदहा थाना गढ़
5.- रविलाल गौड़ पिता कन्हैयालाल गोड उम्र 31 वर्ष निवासी रोझौही थाना गढ़
6.- चंदन कोल पिता गोविन्द कोल उम्र 21 वर्ष निवासी बरहट थाना गढ़
7.- रामसिया उर्फ छोटे पिता रामनरेश सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी सोनौरी थाना सोहागी
8.- राहुल बैस पिता सुभाष चन्द्र बैस उम्र 23 वर्ष निवासी नारायणदास का पूरवा थाना झूसी जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here