रीवा पुलिस के हत्थे चढ़े जाली नोटो के कारोबारी 03 आरोपी नकली नोटों के साथ गिरफ्तार,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
605

रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स)- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ० पी ० व्यकाटेश्वर राव एवं पुलिस उप महानिरीक्षक मिथलेश शुक्ला , पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक एस . एन . प्रसाद के मार्गदर्शन में थाना विश्वविद्यालय थाना सिविल लाइन थाना अमहिया पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में जाली नोटों का कारोबार करने वाले 03 नफर आरोपी एवं दो नग कार क्रमांक UP85BW2677 एवं MP17CB7879 सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता ।

घटना का विवरण : – दिनांक 15-07-2022 को दौरान क्षेत्र भ्रमण के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की राजस्थान से दो लोग कार से रीवा आये है जो कि रीवा के कुछ लोगों में मिलकर नकली नोटो का कारोबार करते हैं । उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी वि ० वि ० , थाना प्रभारी सिविल लाईन , थाना प्रभारी अमहिया एवं सायबर सेल प्रभारी श्री वीरेन्द्र पटेल को अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये उक्त टीमों द्वारा नोट के तस्करों की घेराबंदी की गई । इसी बीच हमराही स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उन व्यक्तियों को हिरासत में लेने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देख कर चारो व्यक्ति भागने लगे जिस पर दो व्यक्ति रोड पर गिर पड़ते भागे , जिन्हें हमराही बल द्वारा पकड़ा गया , दूसरी दिशा में भागने वाले दो शेष व्यक्तियों को भी पकड़े का प्रयास किया गया किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति भाग गया तथा दूसरा व्यक्ति पकड़ा गया । पकड़े गये तीनो व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया जो अपना नाम कमशः ( 1 ) किशन लोधी पिता नेमीचन्द्र लोधी उम्र 27 वर्ष निवामी नेहरा लोधा थाना चिकसाना जिला भरतपुर ( राजस्थान ) ( 2 ) रिंकू लोधी उर्फ भल्द पिता तिरोडी लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी तेहरा लोधा थाना चिकसाना जिला भनपुर ( राजस्थान ) ( 3 ) अभिनव सिंह पिता प्रहलाद बघेल उम्र 25 साल निवासी दोनो शुक्लगवां थाना ताला जिला सतना का होना बताये जिनकी तलासी ली गई । आरोपीगणों के कब्जे से कुल 500-500 रुपये के 300 नोट कुल 1,50,000 रुपये नकली नोट पाये बजाने से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपियों के कब्जे से जप्त शुदा उक्त नोट प्रथम दृष्टया नकली नोट होना पाया गया उन नोटों में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सिक्यूरिटी फीचर नही पाये गये , जो अपराध धारा 489 ग , 120 बी भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना में तथ्य प्रकाश में आये है कि रौनक पाण्डेय 1,00,000 रूपये के बदले 3 लाख रूपये फर्जी नोट देने का प्रलोभन देकर आरोपी किशन लोधी एवं रिंकू लोधी निवासी भरतपुर राजस्थान को बुलाया गया था ये लोग पूर्व में भी इस तरह का लेन – देन करने की जानकारी प्राप्त हुई है रिंकू जिला भरतपुर के आर ० यू ० अस्पताल के संचालक डा ० उदित चौधरी के यहाँ पैथालाजी में कर्मचारी था और डाक्टर चौधरी के भेजने पर यहाँ आया था । पूछताछ में अन्य कई व्यक्तियों का इस कारोबार में संलिप्तता पाई गई जिसके संबंध में पुलिस टीम भेजी गई है । गिरफ्तार सुदा आरोपियों की 03 दिवस पुलिस रिमांड लिया गया है जिनसे गहन पूछताछ की जाकर कारोबार में जुड़े सभी कड़ियों तक पहुॅचकर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी , एवं हमराही स्टाफ थाना प्रभारी सिबिल लाइन हितेन्द्र नाथ शर्मा हमराही स्टाफ थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल हमराही स्टाफ , सायबर सेल प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पटेल एवं हमराही स्टॉफ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here