कमिश्नर श्री जैन के विशेष प्रयासों से कोरोना नमूनों की जांच 400 प्रतिदिन हुई
रीवा 26 जून 2020. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना के संदिग्ध संक्रमितों की तत्काल तथा समय पर जांच किया जाना आवश्यक है। रीवा संभाग में कोविड-19 के नमूनों की जांच संजय गांधी हॉस्पिटल की लैब में की जाती है। इसकी क्षमता प्रतिदिन 400 नमूनों के जांच की है। संभाग में 15 जून तक प्रतिदिन लगभग 200 नमूनों की जांच हो रही थी। नवागत कमिश्नर श्री राजेश कुमार जैन ने पदभार ग्रहण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मेडिकल कालेज के डीन को प्रतिदिन पूरी क्षमता के साथ कोविड-19 नमूनों की जांच के निर्देश दिये। कमिश्नर श्री जैन ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को टÜ-नाट मशीनों से भी कोविड-19 नमूनों की जांच बढ़ाने के निर्देश दिये। संभाग में 25 जून को लैब में 444 कोविड-19 नमूनों तथा टÜ-नाट मशीन से 113 नमूनों की जांच की गयी।
इस संबंध में कमिश्नर श्री जैन ने बताया कि रीवा संभाग में 21 अप्रैल से 5 नमूनों की जांच के साथ कोविड-19 की जांच का कार्य शुरू हुआ। संभाग में 24 मई को 127 कोविड नमूनों की जांच की गयी। इसके बाद 15 जून तक प्रतिदिन 100 से 150 नमूनों की जांच की जाती रही। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के नमूनें लेकर उसी दिन रिर्पोट प्राप्त करना आवश्यक था। इसे ध्यान में रखते हुए संजय गांधी हॉस्पिटल में स्थापित लैब की नमूनों जांच की क्षमता बढ़ायी गयी। इसमें 3 पालियों में जांच दल तैनात किये गये। कोविड-19 नमूनों की जांच में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक उपकरणों का प्रबंध किया गया। जिसके फलस्वरूप लैब में पूरी क्षमता के साथ कोविड-19 नमूनों की जांच शुरू हुई अधिक नमूने लेने तथा समय पर जांच करने के कारण कई कोविड-19 संक्रमित प्रकरण सामने आये। सभी संक्रमितों को आवश्यक उपचार सुविधा दी जा रही है।
कमिश्नर ने बताया कि रीवा संभाग में 25 जून तक कोविड-19 के 9 हजार 843 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इन नमूनों की जांच में 97 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये जिसमें रीवा जिले में 52 सतना में 22, सीधी में 16 तथा सिंगरौली जिले में 7 पॉजिटिव पाये गये। संभाग के जिलों में अब तक रीवा जिले में 3938, सतना में 2031, सीधी में 2801 तथा सिंगरौली जिले में 1476 कोरोना कोविड-19 के नमूनों की जांच की गयी है। टÜ-नाट मशीन से अब तक 2208 नमूनों की जांच की गयी है। इनमें 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। टÜ-नाट मशीन से 26 जून तक रीवा जिले में 101, सतना में 136, सीधी में 328 तथा सिंगरौली में 1643 नमूनों की जांच की गयी। पूरे संभाग में टÜ-नाट मशीन तथा लैब से कोविड-19 नमूनों की लगातार जांच जारी है। कोविड-19 नमूनों की जांच में तेजी आने से इस पर कारगर नियंत्रण में सहायता मिल रही है।