11 डम्पर अवैध रेत जप्त,लंबे अर्से से मिल रही थी अवैध रेत के कारोबार की शिकायत
सिंगरौली(kundeshwartimes) कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल कुमार सैयाम, तहसीलदार देवसर वी. के. पटेल के मार्गदर्शन में राजस्व एवं थाना जियावन पुलिस बल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मजौना में अवैध रेत 11 डम्पर भंडारण को जप्त किया गया। अवैध रूप से रेत डंप करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी।
इस कार्यवाही में अखिलेश कुमार सिह एसडीएम देवसर, राहुल कुमार सैयाम एसडीओपी देवसर, वी. के. पटेल तहसीलदार देवसर, निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, सहायक उपनिरीक्षक एल.एन. द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिह की सराहनीय भूमिका रही ।