लाकडाउन के दौरान आज तक हनुमना में नहीं हो रही रसोई गैस की होम डिलेवरी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन । तहसीलदार ने कहा अब होगी होम डिलेवरी सम्स्त पात्र बयक्तियो को जांच के बाद दिया जायेगा मुफ्त राशन,हनुमना से सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
648

हनुमना – नगर में एजेंसी प्रारम्भ होने के समय से ही विभिन्न अनियमितताओं के लिए सुर्खियों मेंबना रहनेवाला शारदा गैस एजेंसी डीलर द्वारा बार बार मांग के बावजूद आज तक होम डिलीवरी न दिए जाने से एक लम्बे अर्से से लोगों में आक्रोश व्याप्त है वही आज कांग्रेस नेता हरिनारायण गुप्ता ने तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर होम डिलीवरी कराए जाने की मांग की। इधर हमारे संवाददाता संपति दास गुप्ता द्वारा गैस की होम डिलेवरी व मुफ्त राशन वितरणसे सम्बन्धित पूछें गये विभिन्न सवालोंका जवाब देते हुए हनुमना तहसीलदार अजय मिश्रा ने कहा कि स्थानीय डीलर द्वारा गैस की होम डिलेवरी न देने की शिकायत प्राप्त हुई है।अभी एजेंसी में गैस उपलब्ध नहीं है जैसे ही गैस आयेगी होम डिलेवरी दी जाएगी। अभी तक होम डिलीवरी न दिए जाने के सवाल पर श्री मिश्र ने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी तक कोई जानकारी ही नहीं थी। इधर l लाकडाउन मैं मुफ्त राशन दिए जाने से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि । जिले से 106 लोगों को मुक्त राशन दिए जाने की सूची प्राप्त हुई है यह पूछे जाने पर कि शासन द्वारा संबल कार्ड हाथ ठेला विधवा पेंशन धारी निराश्रित पेंशन धारी कर्मकार मंडल चाय पान दुकान विक्रेता यहां तक कि इनकम टैक्स परी को छोड़कर अधिकांश लोगों को मुफ्त राशन दिए जाने की योजना लाख डाउन की समस्या के चलते शासन ने की है लेकिन 106 लोगों को ही मुफ्त राशन क्यो? के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी जो विभिन्न श्रेणियां बनाई गई है उसकी जानकारी नगर पालिका के द्वारा एकत्र की जा रही है जानकारी उपलब्ध होने पर अध्यक्ष सभी पात्र व्यक्तियो को भी मुफ्त राशन दिया जाएगा। मुफ्त राशन में हो रही भारी भरे साही के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीघ्र सुचार व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे समस्त पात्र व्यक्तियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा सके। वही लाकडाउन के दौरान हनुमना नगर व क्षेत्र में कितने लोगों को कोरेनटाइन किया गया है? के सवाल पर बताया कि अब तक कुल 382 लोगों को होम कोरेंटाइन में रखा गया है तथा 22 लोगों को हनुमना के दो हॉस्टलों में क्वॉरेंटाइन किया गया है

सम्पति दास गुप्ता, ब्यूरो हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here