लाखों की चोरी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, लाखों रुपए कैश बरामद,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
244

मऊगंज-(kundeshwartimes)- पुलिस अधीक्षक रीवा वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज इन्द्राज सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उनि. जगदीश ठाकुर के व्दारा हमराह स्टाफ के साथ शाहपुर पुलिस ने 5 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 06.08.23 को फरियादी धीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिता रामनरेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी करह उर्फ खैरागढ थाना शाहपुर का थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/08/23 को रात करीब 11.00 बजे रात कोई अज्ञात बदमाश घर के दरबाजे को लोहे की आरी से दरवाजा काटकर घर के अंदर घुसकर फरियादी के कमरे में रखे बैग जिसमें नगदी 5 लाख रूपये, चेकबुक एवं जमीन के कागजात, यूनियन बैंक की एटीएम मशीन, एटीएम एवं पर्स में रखा मंगलसूत्र चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457, 380 ता.हि.का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया दौरान पता तलाश के मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष उर्फ छोटू द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी उम्र 22 साल निवासी करह उर्फ खैरागढ थाना शाहपुर जिला मउगंज को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात करना बताया एवं थाना मऊगंज अन्तर्गत लूट करने वाले आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से 10 हजार रूपये नगद, 1 नग एटीएम कार्ड, 1- नग यूनियन बैंक की एटीएम मशीन, 1- नग पासबुक, 1- नग चेक बुक, 1- नग मोटर साइकिल कुल कीमती 1 लाख 10 हजार रुपए जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी आशीष द्विवेदी को गिरफ्तार कर जे.आर पर न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य दो आरोपियो की पता तलाश जारी है।

नाम पता आरोपी

1- आशीष उर्फ छोटू द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी उम्र 22 साल निवासी करह उर्फ खैरागढ थाना शाहपुर जिला मउगंज(म.प्र.)

जप्त मशरूका

10 हजार रूपये नगदी, 1 नग एटीएम कार्ड, 1- नग यूनियन बैंक की एटीएम मशीन, 1- नग पासबुक, 1- नग चेक बुक, 1- नग मोटर साइकिल कुल कीमती 1 लाख 10 हजार रुपए।

महत्वपूर्ण भूमिका

थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर, सउनि. पवन कुमार,अवस्थी, आर.1223 विनीत कुमार पाण्डेय, आर.1103 निवास सिहं, आर. 1123 विवेकानन्द यादव, आर.1048 कुन्जल रावत, आर.1049 सन्तोष कुमार रावत की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here