लाडली बहना योजना के नाम से लोग हो रहे भ्रमित ऑनलाइन दुकान वालों की चांदी जानिए क्या है इस योजना का असली सच किसे मिलेगा लाभ

लाडली बहना योजना ऑनलाइन सेंटरों के लिए बनी कमाई का जरिया

0
2357

भोपाल (कुंडेश्वर टाइम्स)- लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए जहां एक ओर प्रदेश की महिलाओं में होड़ लग गई है तो वही दूसरी ओर इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा ऑनलाइन सेंटर वालों ने उठाना प्रारंभ कर दिया है । लोगों में भ्रामक जानकारी फैलाकर तमाम तरह के दस्तावेज बनवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठी जा रही है जबकि ऑनलाइन सेंटरों में लाडली बहना योजना के लिए जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

क्या है लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है जिसका शुभारंभ 5 मार्च 2023 को किया गया है जिसके आवेदन फार्म 25 मार्च 2023 से भरे जाएंगे

कैंप लगाकर भरे जाएंगे फार्म

लाडली बहना योजना के लिए प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर आवेदन भरवाए जाएंगे एवं आवेदन भरते समय स्वयं अभ्यार्थी का उपस्थित होना जरूरी है ताकि ऑनलाइन फोटो अपलोड की जा सके इस संबंध में फार्म भरवाने के लिए किसी भी ऑनलाइन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है।

किसी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ,मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना योग्यता

➖ महिला का विवाहित होना अनिवार्य है। परित्यक्ता, तलाकशुदा एवं विधवा महिलाएं भी योजना के दायरे में।
➖ महिला की आयु सीमा- दिनांक 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 30 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
➖ महिला के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए।
➖ महिला के परिवार में कोई भी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
➖ महिला के परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
➖ मध्यप्रदेश शासन के उपक्रम, मंडल, स्थाई कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, पेंशनर इत्यादि किसी भी प्रकार के कर्मचारी के परिवार की महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
➖ पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक के परिवार की महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।
➖ पंच और उपसरपंच को छोड़कर किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि के परिवार की महिला को लाभ नहीं मिलेगा।
➖ शासकीय संस्थाओं में मनोनीत किसी भी प्रकार के सदस्य के परिवार की महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
➖ जिस संयुक्त परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है, उनकी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
🔜 जिस परिवार के पास ट्रैक्टर या कोई भी चार पहिया वाहन है, उनकी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

🔜 ऐसी महिलाएं जो केंद्र और राज्य सरकार की किसी भी योजना में ₹1000 महीना का लाभ ले रही है, उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना- आवश्यक दस्तावेज-

➖परिवार की समग्र आईडी।
➖स्वयं की समग्र आईडी।
➖आधार कार्ड।
फॉर्म भरने वाला अधिकारी कंप्यूटर कैमरे से फोटो खींचेगा।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना- महत्वपूर्ण तारीख कैलेंडर–

➖योजना की आधिकारिक घोषणा- 5 मार्च 2023
➖आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ- 15 मार्च 2023
➖आवेदन की आखिरी तारीख- 30 अप्रैल 2023
➖अनंतिम सूची का प्रकाशन- 1 मई 2023
➖अनंतिम सूची पर दावे एवं आपत्तियां अंतिम तारीख- 15 मई 2023
➖आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तारीख- 30 मई 2023
➖महिलाओं के खाते में पहला ट्रांजैक्शन- 10 जून 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here