थांदला – लायंस क्लब थांदला का सेवा सप्ताह आयोजन जारि है। सेवा सप्ताह के 6वेें दिवस स्थानिय नगर परिषद कार्यालय पर विकलांग जनों को श्रवण यंत्र एवं बेसाखी ;छड़ीद्ध वितरति की गई। लायंस क्लब अध्यक्ष बी.एल.गुप्ता ने बताया कि लायंस सेवा सप्ताह के दौरान बेहरापन से पिड़ीत लोगो को श्रवण यंत्र एवं आंशिक विकलांग जनों को छड़ी नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, सि.एम.ओ. अशोक चैहान, जीवन प्रबंन्धन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट, समाजसेवी समरथमल तलेरा, पार्षद पिटर बबेरिया, लेखापाल शितल जैन एवं लायंस क्लब के सदस्यों की उपस्थीती में वितरित किये गये। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जिले में अव्वल आई नगर परिषद थांदला का नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं सि.एम.ओ. अशोक चैहान एवं कर्मचारीयों को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अवसर पर लायंस क्लब सचिव कैलाश कारा,प्रकाश घोड़ावत,ओम प्रकाश बजाज,महेन्द्र सोनी , वी.आर.आरोरा,श्रीमंत अरोरा, ऋषि भट्ट सहीत लायंस क्लब थांदला के सदस्य एवं नगर परिषद कर्मचारी उपस्थीत रहे।