लॉक डाउन एवं करोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान से ग्राहकों को प्रतिबंध के बावजूद भी सामान बेच रहे थे
मनीष वाघेला
आज दिनांक 28अप्रैल 2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के निर्देशन तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय थांदला के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया के नेतृत्व में हमराह फोर्स के थांदला थाना द्वारा धारा 188 भादवी के तहत तीन किराना व्यापारी एवं दो कपड़ा व्यापारी के विरुद्ध कुल 5 अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपियों को ओपन जेल थांदला भेजा गया है ,
आरोपी—
1. पंकज पिता रमेश चंद्र प्रजापत उम्र 26 वर्ष निवासी पिपली चौक थांदला
2. भूपेंद्र पिता लालचंद राठौर निवासी पिपली चौक थांदला के विरुद्ध दिनांक 27 अप्रैल 2021 को अपराध क्रमांक 262 धारा 188 269 270 भादवी तथा 51 ,60 आपदा प्रबंधन का अपराध पंजीबद्ध किया था अगली बार गलती करने पर प्रशासन की मदद से इनकी दुकान को सील करवाया जावेगा
3. नारायण किताब गोवर्धन राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी पिपली चौक थांदला
4. मोहन पिता हेमराज प्रजापत उम्र 58 वर्ष निवासी पिपली चौक थांदला
5. बंटी पिता मनसुख प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी पिपली चौक थांदला
के ‘
द्वारा अपने कपड़े एवं किराने की दुकान लॉक डाउन एवं करोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान से ग्राहकों को प्रतिबंध के बावजूद भी सामान बेच रहे थे ,
मौके पर रंगे हाथ पकड़ा जिसके खिलाफ अपराध धारा 188 ,269, 270 भादवी तथा 51 ,60 आपदा प्रबंधन का पंजीबद्ध कर अस्थाई जेल आईटीआई कॉलेज थांदला भेजा गया l,
इसके अतिरिक्त बिना कारण कस्बे में घूमने वाले 25 व्यक्तियों को भी अस्थाई जेल आईटीआई कॉलेज थांदला भेजा गया , कुल 28 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई जिसमें 5600 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया
संपूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी मनोहर गवली ,
थाना प्रभारी अनिल बामनिया ,
उप निरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी ,
उप निरीक्षक सुनीता चौहान,
कार्यवाहक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह सिसोदिया ,
सहायक उपनिरीक्षक महावीर सिंह विश्वकर्मा ,
आरक्षक राहुल,चंद्रभान,रेव सिंह, अनिल का सराहनीय योगदान रहा है