दमोह -जबेरा तहसील अर्तंगत उपतहसील कार्यलय बनवार मैं एक किसान कि शिकायत पर लोकायुक्त टीम सागर ने छापेमार कार्यवाही करते हुए कार्यलय मै पदस्थ बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकडा गया प्राप्त जानकारी अनुसार रोड निवासी किसान सोनू सेन का जमीन का बैनामा आदेश कि कापी देने के एवज पदस्थ सहायक ग्रेड3 बाबू विनोद दुबे द्वारा 3000रु रिश्वत की मांग थी जिसकी शिकायत 15 दिन पूर्व लोकायुक्त सागर में दर्ज कराई गई थी शिकायत की पडताल करते हुए एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव के निर्देश पर निरिक्षक अभिषेक वर्मा एवं ट्रेप अधिकारी रोशनी जैन सहित 8 सदस्सीय टीम ने आज शुक्रवार दोपहर उपतहसील कार्यलय बनवार मैं छापेमार कार्यवाही करते हुए बाबू विनोद दुबे को पहली किश्त के रुप मैं 1500 रु रिश्वत लेते हुए रगें हाथों पकडा गया जिसके बाद लोकायुक्त टीम रिश्वत खोर बाबू गिरफ्तार को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी बनवार लेकर पहुंची जहां बाबू के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कि गई वहीं इस कार्यवाही से कार्यलय मैं पदस्थ अधिकारी भी लोकायुक्त के संदेह के घेरे में हैं ट्रेप अधिकारी द्वारा बनवार क्षेत्र मैं पदस्थ नायब तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया परंतु मौके पर नहीं पहुंची वहीं कार्यवाही से अधिकारी कर्मचारियो मैं हडकंप मच गया !