सीधी जिले के ब्लांक मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत नारों के ग्राम बरसेनी मे लोक कल्याण कारी समिति कटरा रीवा एवं नेहरू युवा केंद्र सीधी द्वारा संचालित तीन महीने का महिला सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र बरसेनी का समापन व प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि लोक कल्याण कारी समिति कटरा रीवा के प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री शिवरतन नामदेव जी एवं विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केंद्र सीधी के लेखापाल श्री अर्जुन सिंह जी एवं एम डी नामदेव रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच श्री पंजाब सिंह ने किया ।कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवी व सिलाई बुनाई के प्रशिक्षक बी डी नामदेव जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री धीरज मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती बंदना के साथ किया गया। प्रशिक्षणार्थी लड़कियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच महोदय ने अपना अपना उद्ववोदन दिया । इसके बाद प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। लोक कल्याण कारी समिति कटरा रीवा से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली महिलाएं उमा सिंह, रोशनी सिंह, सुषमा सिंह, राजकली सिंह, भारती सिंह, कुसुम सिंह, गायत्री सिंह, आरती सिंह, सविता सिंह, अनीता सिंह, सरस्वती सिंह, राखी सिंह, आसमानी सिंह, अंशू सिंह, नीलू साहू ,पूनम साहू, सोनिया प्रजापति, दुलारी प्रजापति, पूजा गुप्ता, सान्या गुप्ता, प्रतिभा सिंह, सुनीता सिंह, सुमन गुप्ता, पूजा प्रजापति, रूबी साहू, पंचवबती प्रजापति, सुधा नामदेव, अनीता नामदेव,प्रिंयंका गुप्ता, सुनीता नामदेव, केशकुमारी गुप्ता नेहरू युवा केंद्र सीधी से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली महिलाएं सुषमा सिंह, अंकिता सिंह,प्रेमबती सिंह, अमिता गुप्ता, शिवानी गुप्ता, मायाबती पनिका सुषमा गुप्ता, सुषमा दीवान, ज्योति दीवान, माधुरी दीवान, ममता दीवान, ममता दीवान,माया पनिका, निर्मला पनिका, क्रांति सिंह, सीता कली साहू, संतोषी सिंह, कुसुम पनिका, रामकली पनिका, सोनू पनिका, मुन्नी पनिका, पार्वती पनिका, सुमन गुप्ता,जानू गुप्ता, आदि लोगों ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में अच्छा काम करने के लिए समाजसेवी बी डी नामदेव , अमिता गुप्ता,केशकुमारी गुप्ता को लोककल्याण कारी समिति कटरा रीवा द्वारा कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नेहरू युवा केंद्र सीधी भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा नेतृत्व पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र बी डी नामदेव, अमिता गुप्ता, सुषमा सिंह, अंकिता सिंह, शिवानी गुप्ता,केशकुमारी गुप्ता को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम के दौरान लोककल्याण कारी समिति कटरा रीवा के प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री शिवरतन नामदेव जी द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी श्री बी डी नामदेव जी को लोककल्याण कारी समिति सीधी जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है सीधी जिले के लिए लोककल्याण कारी समिति कटरा रीवा द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों के संचालन श्री बी डी नामदेव जी के द्वारा किया जाएगा डी नामदेव जी को सीधी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर लोक कल्याण कारी समिति कटरा रीवा के प्रदेशाध्यक्ष व नेहरू युवा केंद्र सीधी के लेखापाल श्री अर्जुन सिंह, सरपंच श्री पंजाब सिंह, सी एल कुशवाहा,ए एल गुप्ता, एम डी नामदेव,व अन्य गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजन बी डी नामदेव जी द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।