वन अमले ने पकड़ी अवैध सागौन की लकड़ी, भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज, थांदला से माणकलाल जैन के साथ तहसील ब्यूरो मनीष वाघेला की रिर्पोट

0
699

थांदला – वन परिक्षेत्राधिकारी थांदला श्री रोहित चतुर्वेदी द्वारा वन अमले के साथ सब रेंजरश टिमरवानी के अंतर्गत आने वाली काकनवानी सब रेंज की काकनवानी बिट में वन विभाग ने अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों को जप्त किया है ! काटी गई लकड़ियां सागवान की है !जो कि काफी कीमती होती है!, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर काटी गई लकड़िया चारों के नीचे दबा रखी थी उन्हें वहां से निकालकर लकड़ियों को जप्त किया तथा ट्रैक्टर में भरकर उसे थांदला रेंज परिसर में ले आया गया है ! वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन पर रंगे हाथ पकड़ा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 ए एफ जी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया कार्यवाही वन प्रेक्षक अधिकारीश्री रोहित चतुर्वेदीने बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की जंगल में कुछ जगह पर वन की कटाई हो रही है !तब सूचना मिलते ही हम तत्काल मौके पर पहुंचे तथा काटी गई लकड़ियों को जप्त किया है लॉक डाउन के चलते लोग कोई काम नहीं हैं !इसलिए वह ऐसे काम रहे हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here