देवतालाब ✍ 04/11/ 2021, धार्मिक अवसर हो या साधारणतया धार्मिक स्थलों व आस्था के केंद्रों को साफ और स्वच्छ रखना हर मानव व्यक्त की नैतिक जिम्मेदारी होती है क्योंकि इन स्थलों पर लोग धार्मिक आस्था व भावनाओं से ओतप्रोत होने पर ही आते हैं और जब यहां पहुंच कर गंदगी व अव्यवस्था का आलम देखते हैं तो कहीं ना कहीं उनकी धार्मिक आस्था कुंठित होती है ऐसी परिस्थिति में हर व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह सब मिलकर के धार्मिक आस्था के इन केंद्रों को साफ व स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें उक्त आशय के वक्तव्य वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व डीएसपी किसान कांग्रेस नेता रामबहादुर शर्मा ने शिव मंदिर देवतालाब में अपने सहयोगी समाजसेवियों के साथ शिव मंदिर परिसर देवतालाब में सफाई अभियान चलाते हुए आम जनमानस से अपील करते हुए कही । इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि दीपावली त्यौहार के साथ स्वतः ही उजाला एवं स्वच्छता का कार्य जुड़ा हुआ है फिर चाहे घर हो या मंदिर। मंदिर को स्वच्छ एवं साफ करना श्रमदान एवं उत्कृष्ट सेवा की श्रेणी में आता है।
दीपावली त्यौहार में स्वच्छता को ध्यान में रखकर वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान नेता राम बहादुर शर्मा पूर्व डीएसपी एवं स्थानीय समाजसेवियों की टीम द्वारा दिनांक 04 /11/2021को दीपावली की सुबह शिव मंदिर देवतालाब के पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाकर मंदिर के चारों तरफ स्वच्छ वातावरण निर्मित किया गया। उक्त सफाई कार्यक्रम में चर्चा के दौरान शर्मा जी ने कहा कि वैसे तो मंदिर की साफ सफाई में हमेशा व्यक्ति को तत्पर रहना चाहिए लेकिन व्यस्तता के कारण अगर ऐसा नहीं हो पाता तो साल भर में कम से कम त्यौहार के दिनों में हर व्यक्ति को श्रमदान के माध्यम से मंदिर परिसर को साफ करने में सहयोग करना चाहिए।
पूर्व डीएसपी ने कहा कि जिस प्रकार मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन से पवित्रता की अनुभूति होती है उसी प्रकार से मंदिर परिसर में स्वच्छता का वातावरण निर्मित करने से आनंद की विशेष अनुभूति होती है।
शिव मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग में पवित्र धातु की जगह सीमेंट की पुताई को लेकर शर्मा जी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ का आसन पवित्र धातु में होना चाहिए। जिस पर स्थानीय मंदिर में मौजूद भक्तों के द्वारा सहमति जताई गई। शर्मा जी ने प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समिति से मांग की है कि अति सीघ्र पवित्र धातु में शिवलिंग को विराजमान किया जाए।
पूर्व डीएसपी रामबहादुर शर्मा के द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई के दौरान सहयोग करने में उपस्थित समस्त समाज सेविओ का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर अशोक सोनी,जर्नलिस्ट दिवाकर तिवारी, पूर्व न्यायिक डिटेक्टिव कृष्णमणि तिवारी, पूर्व डिफेंस अधिकारी राम सुशील तिवारी,शैलेन्द्र बिहारी तिवारी,राजकुमार शर्मा, आनंद वर्धन तिवारी, पूर्व वरिष्ठ शिक्षक ऋषिकेश तिवारी, एडवोकेट व्यास मुनि तिवारी, अरुण तिवारी, जय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश चंद्र गुप्ता सहित कई स्थानीय लोग एवं व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।