विंध्य के लाल ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुती शहीद फौजी का पार्थिव शरीर आज उनके गृह ग्राम उमरी सिरमौर पहुंचा

2 माह पहले छुट्टी बिताने घर आए थे शहीद अरुण मिश्रा बड़ी संख्या में नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि

0
607

रीवा(kundeshwartimes)- देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों में विंध्य क्षेत्र की अपनी एक लंबी फेहरिस्त है और हमेशा ही देश की सुरक्षा में विंध्य के नौजवानों ने बढ़-चढ़कर के अपना योगदान दिया है विंध्य क्षेत्र से सेना में भर्ती जवानों में कई जवानों ने शहीद का दर्जा प्राप्त कर विंध्य की माटी को गौरवान्वित करने का कार्य किया है इसी कड़ी में विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले के माटी के लाल ने एक बार फिर देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है शहीद फौजी का पार्थिव शरीर आज उनके गृह ग्राम सिरमौर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी पहुंचा है जहां नम आंखों से लोगों ने अपने लाल को अंतिम विदाई दी और उनके दर्शन किए इस दौरान गांव में भारी भीड़ देखी गई।

2 माह पूर्व छुट्टी बिताने आए थे घर

परिजनों ने बताया कि यारों लगभग 2 माह पहले घर आए थे और छुट्टी बिताने के बाद वापस चले गए थे बताया गया है कि वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके 2 पुत्र हैं जो गांव में ही रह कर पढ़ाई करते हैं विंध्य के रीवा जिले के उमरी गांव के माटी के लाल अरुण मिश्रा के शहीद होने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली जिसके बाद पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा चारों ओर देशभक्ति के नारे लगाए जा रहे थे।

रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरी निवासी अरुण मिश्रा उम्र 47 वर्ष जो आर्मी मे मेरठ रेजीमेंट असम में तैनात थे, ड्यूटी के दौरान अचानक ह्रदय गति रुक जाने से उनका दुखद निधन हो गया है, आज सुबह उनका पार्थिव शरीर आर्मी वाहन के माध्यम से ग्राम पंचायत उमरी लाया गया, जहा उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं, पूरे गांव मे शोक की लहर है, लोग गमगीन हैं, दोपहर 12 बजे तक अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान और राजकीय सम्मान के साथ उमरी गांव में ही किया जाएगा।।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here