रीवा -मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम 1 अप्रैल को 22:00 बजे रेवांचल से रीवा के लिए प्रस्थान कर के 2 अप्रैल 2021 को सुबह 8:00 बजे रीवा पहुंचेंगे एवं वहां से राज निवास के लिए प्रस्थान करेंगे 2 अप्रैल शुक्रवार को 12:00 बजे राज निवास से तिवनी के लिए प्रस्थान करेंगे 1:00 बजे तिवनी पहुंच कर स्वर्गीय विवेक तिवारी बावला के शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करने के बाद 2:00 बजे ग्राम खैरा तहसील मऊगंज में स्व. हेमराज पटेल के शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करने पहुंचेंगे 3:00 बजे रतनगवा गहरबारन में रमा गोविंद सिंह के यहां सामान्य मुलाकात करेंगे एवं 3:30 पर ग्राम बमुरिया में शहीद स्वर्गीय बृजेश मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करेंगे 4:00 बजे ग्राम कोन मुदरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे 5:00 बजे कोन मुदरिया से मां विंध्यवासिनी धाम उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे एवं विंध्यवासिनी पहुंचने के बाद रात्रि विश्राम 3 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे मां विंध्यवासिनी के दर्शन के उपरांत 11:00 बजे विंध्यवासिनी से मझियार रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे 1:00 बजे मझियार आगमन होगा 1:20 से मझियार से पथरिहा के लिए प्रस्थान करेंगे 1:30 पर पथरिहा आगमन होगा 1:40 पर पथरिहा से प्रस्थान कर के 2:00 बजे सलैया आगमन होगा 2:30 पर होगा 3:00 बजे सेमरिया कुंज बिहारी सिंह एवं बढ़ैया आगमन होगा 3:30 पर आगमन होगा 4:00 बजे सेमरिया बिंद्राबन में आगमन होगा 4:30 पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम घोरहा पहुंचेंगे एवं 5:00 बजे खुझवा सुखदेव सिंह 5:30 पर सेनुआ पहुंचेंगे और 6:00 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे 7:00 बजे रीवा आगमन एवं रात्रि विश्राम होगा इसी तरह 4 अप्रैल 2021 को रीवा में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही सौजन्य भेंट करेंगे 5 अप्रैल 2021 को 2:00 बजे रीवा से गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे 3:00 का आगमन होगा और 3:30 पर गढ़ से इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे और इलाहाबाद से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे उक्त आशय की जानकारी मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के सचिव अवधेश तिवारी द्वारा जारी की गई है।
Home स्पेशल रिर्पोट विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 2 अप्रैल को आएंगे रीवा,राज निवास में कार्यकर्ताओं...