रीवा -12 जुलाई 2021. विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज नईगढ़ी विकासखण्ड के ग्राम शिवराजपुर में एक करोड़ 23 लाख रूपये एवं जुड़मनिया में 87.91 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत नलजल योजना का भूमिपूजन किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि शिवराजपुर में 800 परिवारों को नल कनेक्शन दिये जायेंगे। इसके लिये 8 किलोमीटर क्षेत्र में पाइपलाइन डाली जायेगी। जुड़मनिया ग्राम में 465 परिवारों को नल कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी नौ माह के अंदर सभी घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। पूर्व में ग्रामीण कई किलोमीटर का सफर तय कर पेयजल का प्रबंध करते थे। अब उन्हें इससे छुटकारा मिलेगा। उनके घरों में टोटियों से पेयजल आयेगा। इसके साथ ही शिवराजपुर में एक लाख 25 हजार लीटर क्षमता की पेयजल टंकी का निर्माण किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक परिवार को पेयजल उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि वे देवातालाब विधानसभा क्षेत्र के विकास की तस्वीर बदलेंगे। इसके लिये वे पूर्णरूपेण समर्पित होकर काम कर रहे हैं। देवतालाब में प्रत्येक ग्राम को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये सड़कों का जाल बिछाया गया है। नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बाउन्ड्रीबॉल, कम्युनिटी हाल, पोस्टमार्टम रूम एवं मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रूकने के लिये आश्रय स्थल के निर्माण के लिये एक करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है। नईगढ़ी के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये बहुती नहर के माध्यम से सोन नदी का पानी लाने के लिये 7 करोड़ 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि वे देवतालाब विधानसभा में विकास कार्यों के लिये पूरी तरह समर्पित एवं कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन आ रहा है।
इस मौके पर लालजी मिश्र, विजयगुप्ता, अवधेश तिवारी, राममिलन प्रजापति, शिवपूजन शुक्ल राम सिंह वर्मा, तुलसीदास, वर्मा, सुखदेव यादव, प्रदीप उरमलिया, अजय उरमलिया, सुनील तिवारी, प्रीती उरमलिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री जेपी द्विवेदी उपस्थित थे। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम का गजमाला से स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
ग्रामपंचायत जुड़मनियां मे किया भव्य स्वागत
ग्राम पंचायत जुड़मनियां रघुनाथ में 87.91लाख रुपए की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री नल जल योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का स्थानीय जनों द्वारा भव्य व ऐतिहासिक स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान जहां एक और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया तो वही ग्राम पंचायत जुड़मनिया रघुनाथ के पूर्व सरपंच रुकमणी पटेल वर्तमान सरपंच श्रीमती सुशीला पटेल सचिव टीकम प्रसाद पांडे रोजगार सहायक अक्षय कुमार वरिष्ठ वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल वरिष्ठ भाजपा नेता शिवपूजन शुक्ला देवतालाब मंडल अध्यक्ष संजय सोनी देवतालाब मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह अतरैला विनोद कोल राम लखन यादव रामपाल सिंह सेंनुआ सुरेश पटेल सरपंच जुड़मनियां मुरली लालता पटेल सरपंच इटहा, गोविंद पटेल राजेश पटेल उमेश पटेल रामाधीन कोल अच्छेलाल कोल वंश बहादुर पटेल अभय लाल पटेल सज्जन सिंह राघवेंद्र पटेल मुन्ना लाल कोल शैलेंद्र सिंह पटेल बसंत लाल पटेल गंगादीन पटेल नागेंद्र पटेल रमेश पटेल पप्पू गिरीश पटेल हिंछलाल पटेल नईगढ़ी मंडल अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता शिवानंद भुंजवा आदि के द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का भव्य स्वागत किया गया