विशेष श्रमिक ट्रेन से 1213 मजदूर पहुंचे रीवा,लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों का श्रमिक ट्रेन से आना जारी

रीवा से सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
754

रीवा 09 मई 2020. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के कारण देश के कई प्रदेशों में मध्यप्रदेश के हजारों श्रमिक फंसे हुए हैं। मध्यप्रदेश सरकार की विशेष पहल पर केन्द्र सरकार तथा भारतीय रेलवे के सहयोग से इन मजदूरों की प्रदेश में निरंतर वापसी जारी है। इस क्रम में प्रात: 3.30 बजे महाराष्ट्र राज्य के पुणे से चलकर विशेष श्रमिक ट्रेन रीवा पहुंची। इससे 1213 मजदूर रीवा पहुंचे है। इसमें रीवा जिले के 271, सतना जिले के 632 तथा सीधी के 310 मजदूर शामिल थे।
इस संबंध में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि रीवा रेलवे स्टेशन पर एसडीएम सिरमौर संजीव पाण्डेय के नेतृत्व में तैनात दल द्वारा मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्थायें की गयी। रीवा पहुंचने के बाद सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की गयी। मजदूरों को जिलेवार पृथक करके उनके जिलों को बसों से भेजने की व्यवस्था की गयी। रीवा जिले के सभी मजदूरों को संबंधित एसडीएम द्वारा विशेष बसों के माध्यम से उनके गांव तक पहुंचाया गया। सभी मजदूर आगामी 15 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाने तथा अन्य लोगों से मिलने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति इन मजदूरों से संपर्क का प्रयास न करे। होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी पुन: जांच की जायेगी। जांच में स्वस्थ पाये जाने पर इन्हें बाहर निकलने की अनुमति दी जायेगी। कलेक्टर बसंत कुर्रे के निर्देशों के अनुसार तैनात राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मजदूरों को उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here