वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षक का संदेश,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
270

दमोह (kundeshwartimes)- जनपद पंचायत पटेरा मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया एव जिला कलेक्टर के निर्देश पर वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षक का संदेश जनपद पंचायत पटेरा के प्रंगाण में वृक्षारोपण किया एवं ग्राम पंचायतो के सचिव सरपंच के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण विषय पर चित्रकाला प्रतियोगिता में भाग लिया व पर्यावरण के रंगों को बिखेरा। जनपद पंचायत पटेरा ceo ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली के लिए जन अभियान के माध्यम के पौधारोपण, जल संरक्षण, बिजली बचाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे, अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाये।

पर्यावरण की बदलती तस्वीर को कैनवास पर उकेरा, पर्यावरण पर प्रदूषण के प्रभाव को रंगों के माध्यम से दर्शाया। प्लास्टिक का कम उपयोग कैसे करे इसे दर्शाया। धरती बचाओ प्राण बचाओ के दृश्य को कागज पर दर्शाया, पानी बचाओ पर पेंटिंग बनाई। इस अवसर पर जनपद पंचायत पटेरा सीईओ भूरसीग रावत , सहायक यत्री आयूसी नामदेव ,एपीओ आर.डी.पटेल , प्रशान्त विश्वकर्मा, सक्सेना जी एवं जनपद पंचायत पटेरा के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here